Latest News
मप्र की महिलाओं को नशेड़ी बताकर बुरे फंसे जीतू : भाजपा की नेहा बोलीं- आपकी मानसिकता ही नशे में
भोपाल। पीसीसी जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश में मप्र की महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना दिखाया था, वह अब नशे में डूबे प्रदेश में बदल चुका है। जीतू पटवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जीतू द्वारा प्रदेश की महिलाओं पर दिए गए इस विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है। भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जीतू के बयान को आधी आबादी का अपमान बताया है।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जीतू पटवारी पहले भी बहन बेटियों का अपमान कर चुके हैं। आज हरतालिका तीज वाले दिन जीतू पटवारी ने प्रदेश की 5 करोड़ माताओं बहनों का अपमान किया है। रामेश्वर ने कांग्रेस हाईकमान से जीतू पटवारी को समझाने की मांग की है। साथ ही कहा कि निश्चित रूप से यह प्रदेश की आधी आबादी का अपमान है।
कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब किसी नेता की सोच खोखली होती है तो वह महिलाओं को बदनाम करने के लिए झूठे आंकड़ों का सहारा लेता है। जीतू पटवारी का यह बयान सिर्फ आंकड़ों की हत्या नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान की हत्या है। महिलाएं नशे में नहीं हैं, बल्कि आपकी मानसिकता नशे में है।
आंकडे भी नहीं दे रहे गवाही
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के मुताबिक, देश में महिलाओं के बीच शराब की सबसे ज्यादा खपत अरुणाचल प्रदेश में है, जहां करीब 26 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं। सिक्किम में यह आंकड़ा 16.2 प्रतिशत है, जबकि असम, तेलंगाना और झारखंड भी शीर्ष राज्यों में शामिल हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में केवल 1.6 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। पटवारी के बयान ने एक बार फिर राज्य की राजनीति में बहस छेड़ दी है। कांग्रेस जहां सरकार पर नशे के खिलाफ कदम न उठाने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि विपक्ष मुद्दों की बजाय महिलाओं को बदनाम करने वाली राजनीति कर रहा है।
Advertisement
Related Post