Download App

Latest News

ग्रामीण परिवारों की आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ बना पोस्ट आफिस : केन्द्रीय मंत्री का दावा विश्व में पहले नंबर पर होगा भारत का डाक विभागभारत एक जादुई जगह : माघ मेले में इटली से आई महिला पर्यटक ने शेयर किया अनुभव, काशी जाने की भी योजना बना रहीं लुक्रेजिया ईडी की रेड के बाद उबली बंगाल की सियासत : भाजपा ने ममता पर किया वार- कहा- आजाद भारत में आज तक नहीं हुआ ऐसा400 करोड़ की जन नायकन अब जल्द बड़े परदे पर होगी रिलीज : तमिल सुपरस्टार थलपति को हाईकोर्ट से मिली राहत, खुशी से झूमे फैंसWPL 2026 का आगाज आजः कौर-स्मृति के बीच होगा पहला मुकाबला : ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह, जैकलीन और हरनाज संधू करेंगे परफॉर्म

विदिशा का मामला : छात्रावास में खामियां मिलने पर अधीक्षक-शिक्षक पर फूट पड़े कलेक्टर, मामले ने तूल पकड़ा तो मांगी माफी

छात्रावास में खामियां मिलने पर अधीक्षक-शिक्षक पर फूट पड़े कलेक्टर, मामले ने तूल पकड़ा तो मांगी माफी
a

admin

Jan 08, 202601:36 PM

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता को एक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां दिखीं, जिससे नाराज होकर उन्होंने छात्रावास के अधीक्षक और शिक्षक को फटकार लगाई और गुस्से में अपशब्द कह दिए। बाद में, जब इस मामले ने तूल पकड़ा, तो कलेक्टर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली।

यह पूरा मामला गंजबासोदा क्षेत्र के उदयपुर गांव का है। कलेक्टर अंशुल गुप्ता शासकीय छात्रावास का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने छात्रों को गैर हाजिर देखा तो भड़क उठे और उन्होंने वहां मौजूद अधीक्षक और शिक्षक को कड़ी फटकार लगाई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिक्षक को धमकाते हुए कथित तौर पर कह रहे हैं कि श्दो जूते मारूंगा तुमको मैंश्।

विदिशा से लेकर भोपाल तक प्रशासनिक गलियारों में मची हलचल

वीडियो के वायरल होने के बाद विदिशा से लेकर भोपाल तक के प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई और कलेक्टर की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे। जब मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खेद व्यक्त किया। माफीनामे में उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उदयपुर स्थित जनजातीय छात्रों का छात्रावास है, जिसमें पहली से 5वीं तक के छात्र रहते हैं और पढ़ते भी हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली खड़े कर रही सवाल

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मेरे मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल गए जो मेरी ओर से नहीं कहे जाने चाहिए थे, इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। बता दें कि बीते कुछ दिनों में राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों की ऐसी कार्यशैली सामने आई है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले दिनों छतरपुर जिले में एक महिला अधिकारी द्वारा किसान को थप्पड़ मारने की बात सामने आई थी। इसी तरह के कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder