Latest News

सतना। मध्यप्रदेश की नगरीय विकास तथा आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बड़े भाई अनिल बागरी को रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने 46 किलो 134 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राज्यमंत्री के भाई के अलावा उसके सहयोगी पंकज सिंह को भी पकड़ा है।
पुलिस ने रविवार की देर रात कार क्रमांक एमएच 49 बीबी 9699 को भी जब्त किया है, इसी कार से गांजा की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने न केवल राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई को गिरफ्तार किया है बल्कि उनके जीजा शैलेन्द्र सिंह को भी इस मामले में आरोपी बनाया है जो चार दिन पहले उप्र के नरैनी थाने में 10 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया था। फिलहाल राज्यमंत्री का भाई और जीजा दोनों सलाखों के पीछे हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि अनिल बागरी पिता जय प्रताप बागरी निवासी भरहुतनगर, पंकज सिंह पिता सतेन्द्र सिंह निवासी मतहा थाना रामपुर बाघेलान उपरोक्त कार क्रमांक से गांजा लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर आरोपियों को रोका और कार की जांच के दौरान 46 किलो 134 ग्राम गांजा बरामद किया।
इसके संबंध में रामपुर बाघेलान थाने में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्घ कर आरोपियों को सोमवार की सुबह अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को केन्द्रीय जेल सतना भेज दिया गया है। बताया जाता है कि इस अपराध में राज्यमंत्री का जीजा शैलेन्द्र सिंह भी सह आरोपी है जो फिलहाल बांदा जिले में जेल के अंदर है।
Advertisement

Related Post