Download App

Latest News

बिहार का चुनावी रण : पीके की दूसरी लिस्ट में 65 नाम, इसमें 14 ओबीसी और 10 सामान्य उम्मीदवार अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास : तौबा तौबा पर सीखा हुक स्टेप, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोममता के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित : बांसुरी ने दीदी पर साधा निशाना, कहा- सारा दोष पीड़ितों पर ही मढ़कर दे रहीं असंवेदनशीलता का परिचय तीर्थनगरी में सैकडों तांबे के लोटे मिलने से मचा हड़कंप : देखन के लिए टूटा लोगों का हुजूम, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच, जानें क्या है पूरा मामलाभारत-वेस्टइंडीज टेस्ट : शाई होप के नाम अनचाहा रिकार्ड, 59 पारियों के बाद नसीब हुआ 3 अंकों का निजी स्कोर, दूसरे पायदान पर हैं गेलसेहत : रात के खाने में जरूर शामिल करें ये चीजें, अच्छी नींद के साथ मिलेगी सेहतमंद सुबहस्वदेशी पर सिंधिया का बड़ा बयान : कहा- अमे भारत को बनाना है आत्मनिर्भरदिलीप बिडकाॅनः : शिवराज के करीबी दिलीप सूर्यवंशी के ठिकानों पर IT की रेड, शेयर प्राइसिंग में गड़बड़ी मामले में एक्शनदक्षिण अफ्रीका : जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश, रांची के युवक की मौत, अधूरा रह गया परिवार का सपना विषैली कोल्ड्रिफ सिरप : मप्र में 25 मासूमों को निगलने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस रद्द, कंपनी में ताला लगाने का भी आदेश जारी

सीएम संवेदनहीन, सच छिपा रही है सरकार : छिंदवाड़ा सिरप कांड पर जीतू का गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री के रतलाम दौरे पर हुए भव्य स्वागत पर साधा निशाना

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 11-10-2025 10:40 PM

अपडेटेड : 11-10-2025 05:10 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक कोल्ड्रिफ सिरप की 157 बोतल एक महीने में मार्केट में बेची गईं, जबकि इस सिरप से 25-30 बच्चे प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि बाकी बोतलों का क्या हुआ और कितने बच्चों की मौत हुई या इलाज चल रहा है, इसका पूरा आंकड़ा सरकार को जनता के सामने रखना चाहिए। पटवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता पूरे देश ने देखी। जब पत्रकारों ने उनसे इस मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ह्यमत पूछो उस पर सवाल, कल की बात थी, आज की बात करो।ह्ण इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री खुद मान रहे हैं कि कल जो हुआ वो हत्या थी, लेकिन अब उस पर बात नहीं करना चाहते।

उन्होंने मुख्यमंत्री के रतलाम दौरे पर हुए भव्य स्वागत को भी आड़े हाथों लिया। पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश के एक जिले में करीब 25 बच्चों की मौत हो गई और दूसरे जिले में मुख्यमंत्री फूल-मालाओं के बीच स्वागत करवा रहे हैं। एक तरफ मातम है, दूसरी तरफ उत्सव, यही संवेदनशीलता है इस सरकार की। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद उत्सव और नाच-गाने करा रहे थे। जब तक मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे, बीजेपी का कोई नेता मौके पर नहीं गया। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद ही सब वहां पहुंचे। यह सरकार की प्राथमिकता को दिखाता है।

पटवारी ने मध्य प्रदेश की जनता से अपील की कि वे समझें कि बीजेपी धर्म और नफरत के नाम पर वोट लेती है, लाड़ली बहन जैसी योजनाओं से तत्काल लाभ दिखाकर वोट लेती है और फिर पांच साल तक जनता को महंगाई और लापरवाही से पीड़ित करती है। उन्होंने मांग की कि ट्रांसफर किए गए ड्रग कंट्रोलर को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया जाए और स्वास्थ्य मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। पटवारी ने कहा, अगर मंत्री इस्तीफा नहीं देते तो मुख्यमंत्री को हिम्मत दिखाते हुए उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि पिछले एक साल में मध्य प्रदेश में 10 साल से कम उम्र के कितने बच्चों की मौत हुई और उनके कारण क्या थे, इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिरप सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अन्य चार राज्यों में भी बेचा गया। वहां भी क्या ऐसी घटनाएं हुईं, इसकी भी जांच जरूरी है। पटवारी ने कहा कि यह केवल एक दवा कांड नहीं है, बल्कि सरकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है। जनता को जवाब चाहिए और सरकार को जिम्मेदारी तय करनी ही होगी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder