Download App

Latest News

राजधानी में राष्ट्रीय बालरंग की रंगारंग शुरूआत : पहले दिन बाल कलाकारों ने मनमोहन प्रस्तुति, 19 राज्यों के बच्चे हो रहे शामिलमप्र में आम लोगों स्वास्थ्य सुविधाएं पाना हो रहा असंभव : नाथ ने खड़े किए सवाल, कर्ज को लेकर भी सरकार को घेराहर पंचायत में बनेगी सहकारी संस्था : अर्थ समिट में बोले शाह, भारत का विकास गांवों के बिना संभव नहींगुणों से भरपूर है शतावरी की जड़े : महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी है वरदानभारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज : किंग कोहली को रास आता है विशाखापत्तनम का मैदान, कल बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुए तो लूट लेंगे महफिलएशेज सीरीज : ब्रिसबेन टेस्ट में अंग्रेजों की पारी पारी 334 रन पर सिमटी, 138 रन बनाकर नाबाद लौटे रूट

किसानों तक पहुंच बनाने मप्र कांग्रेस की मजबूत रणनीति : किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को दिए यह निर्देश

Featured Image

Author : admin

Published : 05-Dec-2025 11:49 AM

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के बीच पहुंचने के लिए किसान कांग्रेस की इकाइयों को मजबूत बनाने की रणनीति का काम तेज कर दिया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने गांव-गांव में इकाई को मजबूत बनाने के लिए जिला और पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्षों तथा प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसान कांग्रेस हमारे संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है। किसान वर्तमान में बीज, नकली दवाई इत्यादि से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं है। अगले साल मार्च में विधानसभा का घेराव किसानों के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रदेश की 75 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है, इसलिए इस संगठन का विस्तार ब्लॉक स्तर से पंचायत स्तर तक किया जाए। प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।

प्रदेशाध्यक्ष ने जिलाध्यक्षें को भी दिया टाॅस्क

किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने बैठक में जिलाध्यक्षों से कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय यूनिटों को और अधिक सक्रिय तथा परिणाममुखी बनाकर पंचायत स्तर तक जाएं, ताकि किसान कांग्रेस की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और मजबूत हो। उन्होंने किसान की समस्याओं का जिक्र करते हुए किसान कांग्रेस के पदाधिकारी से किसानों के बीच जाने पर जोर दिया।

किसान मुद्दों का संकलन कर बनेगी रणनीति

साथ ही उन्होंने कहा कि किसान मुद्दों का संकलन कर गांव-गांव, गली-गली किसानों की समस्याओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर उन्हें आगामी रणनीति का आधार बनाया जाए। इसके साथ ही आरटीआई के प्रभावी उपयोग से कृषि संबंधी विभागों और योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की परतें उजागर की जाएं तथा इन सूचनाओं को संगठनात्मक कार्ययोजना में शामिल किया जाए।

सोशल मीडिया पर फोकस करने की हिदायत

चौहान ने जिला अध्यक्षों से सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों के जरिए कांग्रेस की किसान-केंद्रित नीतियों और संदेशों को सीधे खेतों तक पहुंचाया जाए, ताकि जनसंपर्क अधिक प्रभावी तरीके से स्थापित हो सके। उन्होंने अखिल भारतीय अधिवेशन की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि किसान दिल्ली में प्रस्तावित 14 दिसंबर के अखिल भारतीय अधिवेशन की तैयारी एवं उसमें किसान कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी पर विशेष चर्चा की गई। बैठक का समापन आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए समन्वित प्रयास करने के संकल्प के साथ किया गया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder