Download App

Latest News

जीएसटी कलेक्शन से भरा सरकार का खजाना : नवंबर महीने में खाते में आए 1.70 लाख करोड़ बेटियों की शिक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं सरकार : नाथ का हमला, लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर भी घेराबांग्लादेश : पूर्बांचल प्लॉट घोटाले में हसीना को 5 साल की सजा, बहन रेहाना और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप भी दोषी कराररायसेन में बड़ा हादसा : बरेली-पिपरिया मार्ग पर बना नयागांव पुल अचानक ढहा, 10 ज्यादा घायल, MPRDC की भी बड़ी लापरवाही आई सामनेअनुपम खेर : दिग्गज अभिनेता ने क्रिएटिविटी का दिलचस्प नमूना किया पेश, सूर्य के साथ तस्वीर कर कही यह बात

आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान से खफा ब्राम्हण समाज : कफन बांधकर भोपाल में किया प्रदर्शन, सरकार से एक्शन लेने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

Featured Image

Author : admin

Published : 01-Dec-2025 11:17 AM

भोपाल। मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा कथित तौर पर ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पूरे प्रदेश में तीखा आक्रोश फैल गया है। इसी क्रम में, रविवार को राजधानी भोपाल में सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने कफन बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने परशुराम मंदिर से रैली निकालते हुए सेकेंड स्टॉप (अजाक्स भवन) का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया।

प्रदर्शन के दौरान, कार्यकर्ताओं ने श्संतोष वर्मा मुर्दाबाद्य और श्ब्राह्मण समाज जिंदाबाद्य जैसे नारे लगाए और अधिकारी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और सेवा से निलंबित व बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सवर्ण अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अशोक पांडे, उमाशंकर तिवारी, श्याम सुंदर शर्मा, रामनारायण अवस्थी, सुनील पाठक, लक्ष्मी नारायण शर्मा और सुनील पांडे ने सभा को संबोधित किया।

फर्जी आईएएस को सरकार बर्खास्त करे : मिश्रा

भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने इस दौरान संतोष वर्मा के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, श्हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे फर्जी आईएएस को सरकार तत्काल बर्खास्त करे।्साथ ही आरोप लगाया कि संतोष वर्मा का आचरण पहले भी ठीक नहीं रहा है और उन्होंने पहले भी महिलाओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्मा पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं और ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज ब्राह्मण समाज एक सुर में उनकी बर्खास्तगी और कानूनी कार्रवाई की मांग करता है।

तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम हाउस घेरेंगे

ब्राह्मण रेजिमेंट के अध्यक्ष पंडित रामनारायण अवस्थी ने इस प्रदर्शन को ब्राह्मण रेजिमेंट के आह्वान पर विभिन्न संगठनों की एकजुटता बताया। अवस्थी ने स्पष्ट किया कि जब तक संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और निष्कासन की कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक समाज का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, श्आज हमने संकेत दिया है, हम सिर पर कफन बांधकर निकल गए हैं। यह लड़ाई जहां तक जाएगी, हम लडने के लिए तैयार हैं। श्यदि तीन दिन की समय-सीमा में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तो वे पूरे मध्य प्रदेश के ब्राह्मण एवं हिन्दू संगठनों के साथ भोपाल में मार्च करेंगे और सीएम हाउस व विधानसभा का घेराव करेंगे।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder