Download App

Latest News

आई-पैक छापेमारी विवाद : पश्चिम बंगाल सरकार खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दायर की कैविएटवेनेजुएला के बाद ट्रंप की नजर ग्रीनलैंड पर : मैक्सिको को दी हमले की धमकी, अवैध प्रवासी भेजने का भी लगया आरोपसोमनाथ स्वाभिमान पर्व : पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी, अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतिसीएम ने लोकपथ मोबाइल एप 2.0 किया लान्च : बोले- पीडब्ल्यूडी विभाग का काम जनता का कल्याण करनाएक्टर शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति रिलीज : फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेकमाघ मेला 2026ः यूपी सीएम ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : मां गंगा की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, परखा स्नान पर्व की तैयारियों कोहरमनप्रीत से मिलकर गदगद हुईं पूर्व मिस यूनिवर्स : हरनाज ने मुलाकात को बताया गर्व का पल, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

कान में फुसफसाने वालों से परेशान पीसीसी चीफ : हाथ जोड़कर कही यह बात, भाजपा ने ली चुटकी

हाथ जोड़कर कही यह बात, भाजपा ने ली चुटकी
G

Ganesh Sir

Jan 09, 202603:50 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी कान में फुसफुसाने वालों से परेशान है। इतना ही नहीं उन्होंने देपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता आते हैं कान में बोलते हैं, लेकिन मैं उतनी ही तेजी से डांटता भी हूं। कान फूंकने वालों से मैं कहना चाहता हूं, कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा।

जीतू ने कहा कि छोटी मोटी बात होगी तो उनकी शिकायत सुनना मेरी जिम्मेदारी है। कान फूंकने वालों से मैं ये हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, कांग्रेस की मजबूती के लिए कितना भी अपमान सहना मुझे पड़े मैं उसे स्वीकार करता हूं। गुटबाजी से परेशान जीतू ने कहा- कार्यकर्ताओं से अपील है कि मन में किसी तरह का खटास नहीं रखना है।

संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती

इधर जीतू पटवारी के चुगलीखोरी वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- सलाह चुगली नहीं होती, संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती है। सभा में कोई कान में ऐसी बात कर रहा है तो जीतू पटवारी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अगर सलाह देंगे तो सलाह को चुगलखोरी मानेंगे। दिल्ली सलाह देगी तो उसे भी चुगली मानेंगे?

तस्करी और गौ हत्या का मामला दर्ज कर एनएसए की कार्रवाई

भोपाल में गो मांस मामले में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- बहुत गंभीर मामला है, बजरंग दल ने प्रदर्शन कर ट्रक को रोका था। मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए था जो गो माता का मांस निकला है। गौ तस्करी गौ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। छै। की कार्रवाई की जाएगी। जो भी अधिकारी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। संपत्तियों को भी तोड़ा जाएगा किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। जितनी गौ माता की हत्या हुई उतने प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। नगर निगम के अधिकारी भी नहीं बचेंगे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder