Latest News

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी कान में फुसफुसाने वालों से परेशान है। इतना ही नहीं उन्होंने देपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता आते हैं कान में बोलते हैं, लेकिन मैं उतनी ही तेजी से डांटता भी हूं। कान फूंकने वालों से मैं कहना चाहता हूं, कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा।
जीतू ने कहा कि छोटी मोटी बात होगी तो उनकी शिकायत सुनना मेरी जिम्मेदारी है। कान फूंकने वालों से मैं ये हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, कांग्रेस की मजबूती के लिए कितना भी अपमान सहना मुझे पड़े मैं उसे स्वीकार करता हूं। गुटबाजी से परेशान जीतू ने कहा- कार्यकर्ताओं से अपील है कि मन में किसी तरह का खटास नहीं रखना है।
संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती
इधर जीतू पटवारी के चुगलीखोरी वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- सलाह चुगली नहीं होती, संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती है। सभा में कोई कान में ऐसी बात कर रहा है तो जीतू पटवारी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अगर सलाह देंगे तो सलाह को चुगलखोरी मानेंगे। दिल्ली सलाह देगी तो उसे भी चुगली मानेंगे?
तस्करी और गौ हत्या का मामला दर्ज कर एनएसए की कार्रवाई
भोपाल में गो मांस मामले में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- बहुत गंभीर मामला है, बजरंग दल ने प्रदर्शन कर ट्रक को रोका था। मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए था जो गो माता का मांस निकला है। गौ तस्करी गौ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। छै। की कार्रवाई की जाएगी। जो भी अधिकारी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। संपत्तियों को भी तोड़ा जाएगा किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। जितनी गौ माता की हत्या हुई उतने प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। नगर निगम के अधिकारी भी नहीं बचेंगे।
Advertisement
