Download App

Latest News

गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक परंपरा : राष्ट्रीय ध्वज को दी जाती है 21 तोपों की सलामी, 105 मिमी स्वदेशी लाइट फील्ड गन का होता है इस्तेमालकमजोर वर्गों के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, : एमएसएमई सेक्टर को राहत देने सिडबी को 5,000 करोड़ की मदद को भी दी मंजूरी प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश : ग्रामीणों की सूझबूझ से बची पायलटों की जान, तालाब में गिरा था दुर्घटनाग्रस्त विमानपंजाब पुलिस को बड़ी सफलता : पाक पोषित अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त, हाथ लगा हथियारों को जखीरा, दो धराएस्वास्थ्य : हर बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक औषधीय गोंद, जानें कब किसका करें सेवन

टी-20 सीरीज का आगाज आज से : नागपुर में सूर्या पर रहेंगी निगाहें, वनडे सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से लवरे हैं कीवी

नागपुर में सूर्या पर रहेंगी निगाहें, वनडे सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से लवरे हैं कीवी
a

admin

Jan 21, 202611:26 AM

नागपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा। वनडे सीरीज जीतने के बाद जहां न्यूजीलैंड बढ़े आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम अजेय रही है, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। भारतीय कप्तान पिछली 25 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। साल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने 22 टी20 मैच खेले जिसमें बिना किसी अर्धशतक के महज 14 की औसत से रन बनाए। उनकी लगातार और लंबी असफलता ने टीम की चिंता बढ़ाई है। टीम का शीर्ष क्रम कमजोर हो रहा है और अन्य बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है।

सूर्या के पास फार्म में वापसी करने का बेहतरीन मौका

सूर्यकुमार यादव ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वह फॉर्म से नहीं बल्कि रनों से दूर हैं। विश्व कप से पहले खेली जा रही न्यूजीलैंड सीरीज उनके लिए फॉर्म में वापसी करने का एक बेहतरीन अवसर है। सूर्या अगर अगले 5 टी20 मैचों में रन बनाते हैं, तो इस सीरीज में भारत की जीत की संभावना बढ़ेगी साथ ही विश्व कप कैंपेन को भी मजबूती मिलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ में 47.33 की औसत से बनाए हैं रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2021 से 2023 के बीच इस टीम के खिलाफ सूर्यकुमार ने 8 टी20 मैचों में 47.33 की औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रहा है। भारतीय कप्तान के टी20 करियर पर नजर डालें तो 99 टी20 मैचों की 93 पारियों में 4 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 2,788 रन बनाए हैं।

सीरीज सूर्या के करियर के लिहाज से बेहद अहम

न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 सूर्यकुमार यादव के करियर के लिहाज से बेहद अहम हैं। बेहतर प्रदर्शन उनका भविष्य सुरक्षित रखेगा, वहीं असफलता जारी रही तो विश्व कप के बाद टीम में जगह मुश्किल ही बनेगी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder