Latest News
बोनी फोई को-एड स्पोर्ट्स एकेडमी : भोपाल की होनहार बेटी ने चीन में बढ़ाया भारत का मान, कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर जीत रचा इतिहास
भोपाल। मध्यप्रदेश के होनदार खिलाडी देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी अपनी कला का जौहर दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं, विदेशी धरती पर तिरंगा लहराकर भारत का मान भी बढ़ारहे हैं। इसी क्रम में राजधानी भोपाल स्थित बोनी फोई को-एड स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी रुशा तांबट ने चीन में इतिहास रचते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
रुशा तांबट ने 23वीं एशियन कैडेट, जूनियर एवं अंडर-21 कराटे चैम्पियनशिप 2025 में भारत के लिए पहला सिल्वर मेडल व्यक्तिगत वर्ग में जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में वियतनाम की खिलाड़ी के खिलाफ 5-2 के स्कोर से कड़ा मुकाबला किया।
यह उपलब्धि न केवल रुशा तांबट के लिए, बल्कि बॉनी फोई को-एड स्पोर्ट्स एकेडमी और पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है।पहले राउंड में रुशा ने हांगकांग को पराजित किया।दूसरे राउंड में सऊदी अरब को हराया।सेमीफाइनल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को मात दी।आपको बता दें कि इस चैम्पियनशिप के लिए बॉनी फोई को-एड स्पोर्ट्स एकेडमी ने ही रुशा तांबट को स्पॉन्सर किया था।
Advertisement
Related Post