Latest News

कोलकाता । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू हो गया है। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही दिन घुटनों पर गई। यही नहीं अफ्रीका की पहली महज 159 रनों पर सिमट भी गई। मेहमान टीम को इस मामूली से स्कोर पर समेटने में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेजा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर ने 24, टॉनी डि जॉर्जी ने 24, रेयान रिक्लेटन ने 23, काइल वेरेने ने 16, सिमोन हार्मर ने 5, तेम्बा बावुमा ने 3 और कॉर्बिन बॉश ने 3 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने रयान रिकेल्टन के साथ 10.3 ओवरों में 57 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन रिकेल्टन (23) के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।
105 रन में तीन विकेट गंवा दिए थे अफ्रीका ने
साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन के खेल तक 105 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टोनी डी जोरजी ने वियान मुल्डर के साथ चैथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। मुल्डर और जोरजी 24-24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे सेशन की समाप्ति तक ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद थे।
बुमराह ने चटकाए 5 विकेट
भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 12 ओवरों में सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले हैं। अक्षर पटेल को एक विकेट हाथ लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले में खेल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद पंत पहली बार भारतीय टीम में नजर आए हैं। उनकी मौजूदगी ने मेजबान टीम को मजबूती दी है। उनके अलावा, ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है।
भारत-अफ्रीका ने अब तक कुल 44 टेस्ट खेले
भारत और साउथ अफ्रीका ने अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 18 मैच जीते, जबकि 16 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे। इनके अलावा, 10 मैच ड्रॉ रहे। दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post