Latest News

रांची। अंडर-19 के एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की है। यही नहीं उन्होंने बिहार की ओर से खेलते हुए महज 36 गेंदों पर शतक ठोक दिया है। सूर्यवंशी यही नहीं रुके। उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन बनाए, इसमें 15 छक्के, 16 चैके शामिल रहे। उनकी इस धमाकेदार से बिहार ने 50 ओवरों के इस मैच में 435-3 (42 ओवर) का स्कोर खड़ा कर दिया है।
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार की तरफ से खेल रहे हैं। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार का अरुणाचल प्रदेश के साथ मैच चल रहा है। बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पारी की शुरुआत से ही वैभव अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे थे।
दोहरा शतक लगाने से चूके
वैभव के बल्ले से निकलने के बाद गेंद बाउंड्री लाइन के पार ही दिख रही थी। सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव ने 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चैकों की मदद से 190 रन की पारी खेली। वैभव के पास दोहरा शतक लगाने का पूरा मौका था, लेकिन वह 27वें ओवर में आउट हो गए।
साल 2025 में लगा चुके हैं कई शतक
साल 2025 में अलग-अलग फॉर्मेट में कई शतक लगा चुके वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी शतक लगाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ही मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में वह असफल रहे थे। फाइनल में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। भारत को पाकिस्तान ने 348 का लक्ष्य दिया था। इसके लिए वैभव का क्रीज पर लंबी पारी खेलना जरूरी था। वैभव ने शुरुआत अच्छी की थी और 10 गेंद पर 26 रन बनाए थे, लेकिन वह इस पारी को बड़ी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
Advertisement
