Download App

Latest News

बनाएं अपने सपनों का मध्यप्रदेश : बजट 2026-27 में हर नागरिक की होगी भूमिका, सुझाव देने 18 दिसंबर तक रहेगा मौकासेबी की बड़ी तैयारी : माकेर्ट इंडेक्स में में शामिल हो सकते हैं आरईआईटी और इनविट्स, चेयरमैन को भरोसा- निवेशकों में बढ़ेगी रुचिभारत में आईएसआई के षड्यंत्र का भंडाफोड़ : तबाही मचाने के लिए बड़े स्तर पर थी केमिकल अटैक की थी प्लानिंगवियतनाम में बाढ़ से हाहाकार : 67,700 से ज्यादा घर पानी में डूबे, अब तक 43 की मौत, अनाज और पशुओं पर भी संकटनेतृत्व परिवर्तन को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में लड़ाई हुई और गहरी : पार्टी चीफ पहुंचे बेंगलुरू, दबाव बनाने डीके समर्थकों ने दिल्ली के लिए भरी उड़ानसेहतः : शरीर के लिए आहार के साथ सूर्य स्नान भी है जरूरी, जानें तीन महत्वपूर्ण स्टेप्स

एशेज सीरीजः मेहमानों को घुटनों पर लाए मिचेल : इंग्लैंड की पहली पारी महज 152 रनों पर सिमटी, बैजबाॅल स्टाइल ने अंग्रेजों की डूबोई लुटिया

Featured Image

Author : admin

Published : 21-Nov-2025 12:59 PM

पर्थ। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में जारी एशेज सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लेकर मेहमान टीम को घुटनों पर ला दिया। इस बीच इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अंदाज में खेलते नजर आई, जिसने उसकी लुटिया डुबो दी।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले की छठी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया। उस समय तक इंग्लैंड का खाता नहीं खुला था।

यहां से ओली पोप ने बेन डकेट के साथ 34 गेंदों में 33 रन की साझेदारी की, लेकिन टेस्ट में टी20 अंदाज की बल्लेबाजी इस टीम को भारी पड़ी। बेन डकेट 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ देर बाद जो रूट (0) भी चलते बने। इंग्लैंड की टीम 39 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। ये तीनों ही विकेट मिचेल स्टार्क ने अपने नाम किए थे।

ओली ने खेली 46 रनों की पारी

यहां से ओली पोप ने हैरी ब्रूक के साथ चैथे विकेट के लिए 67 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की। ओली पोप 58 गेंदों में 4 चैकों के साथ 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ पांचवें विकेट के लिए 21 रन जोड़े, जबकि जैमी स्मिथ ने ब्रूक के साथ 30 गेंदों में 45 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।

बेंडन ने डेब्यू मैच में चटकाए 2 विकेट

इस पारी में ब्रुक ने 61 गेंदों में 1 छक्के और 5 चैकों के साथ 52 रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ ने 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 12.5 ओवरों में 58 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर निकाले। वहीं, ब्रेंडन डोगेट ने अपनी टेस्ट डेब्यू पारी में 2 विकेट हासिल किए। शेष 1 विकेट कैमरून ग्रीन के हाथ लगा।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
एशेज सीरीजः मेहमानों को घुटनों पर लाए मिचेल : इंग्लैंड की पहली पारी महज 152 रनों पर सिमटी, बैजबाॅल स्टाइल ने अंग्रेजों की डूबोई लुटिया