Download App

Latest News

शेयर बाजार : शेयर प्राइस, टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस क्या होता है? निवेशकों के लिए यह सब जानना जरूरीअस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का सख्ती से हो पालन : जिम्मेदारों से दो टूक बोले डिप्टी सीएम, की इन मेडिकल कॉलेजों के प्रगति की समीक्षाऑस्ट्रेलियन ओपन के विजेता होंगे मालामाल : आयोजकों ने प्राइज मनी में ऐतिहासिक वृद्धि का किया ऐलान

यूनाइटेड कप : जैकब मेन्सिक की शानदार शुरुआत, सिंगल्स मैच जीतने वाले दूसरे सबसे युवा बने

जैकब मेन्सिक की शानदार शुरुआत, सिंगल्स मैच जीतने वाले दूसरे सबसे युवा बने
a

admin

Jan 05, 202602:48 PM

सिडनी। यूनाइटेड कप में चेक गणराज्य के जैकब मेन्सिक ने सोमवार को नॉर्वे के कैस्पर रूड के खिलाफ 7-5, 7-6(6) से जीत दर्ज की। जैकब मेन्सिक ने दोनों सेटों में आखिर तक संयम बनाए रखा। उन्होंने पहले सेट में 5-5 पर एक महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल किया। इसके साथ एक सेट की बढ़त के लिए सर्व किया। दूसरे सेट में 5-4 पर मैच खत्म करने में नाकाम रहने के बाद जैकब मेन्सिक ने शानदार वापसी की।

वह दूसरे सेट के टाई-ब्रेक में 3/5 से पीछे थे, लेकिन अगले छह में से पांच प्वाइंट जीते। पिछले साल मियामी में एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के विजेता मेन्सिक ने दूसरे सेट के टाई-ब्रेक में 5/6 पर सेट प्वाइंट का सामना करते हुए क्रॉस-कोर्ट फोरहैंड पास मारा। 20 साल के मेन्सिक यूनाइटेड कप के इतिहास में सिंगल्स मैच जीतने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उनसे पहले स्टेफानोस सकेलारिडिस ने 18 साल की उम्र में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। यह कारनामा उन्होंने साल 2023 में किया था।

यूनाइटेड कप में पदार्पण करते हुए और सीजन का अपना पहला मैच खेलते हुए मेंसिक ने जीत दर्ज की। इससे पहले बारबोरा क्रेइचिकोवा ने मालीन हेल्गो को हराया था। इन दोनों जीतों के साथ ग्रुप डी मुकाबले में चेकिया ने नॉर्वे को 2-0 से मात दी। नॉर्वे इस सप्ताह 0-2 के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

इससे पहले, दो बार की मेजर सिंगल्स चैंपियन क्रेज्सिकोवा ने यूनाइटेड कप में जीत के साथ आगाज किया, जिन्होंने नॉर्वे की हेल्गो को 6-4, 6-3 से मात दी। पूर्व वर्ल्ड नंबर 2 साल 2025 के आखिर में एक और चोट के बाद 2026 डब्ल्यूटीए टूर सीजन में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 65 पर हैं। वह सितंबर में यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, जो उनके सीजन का एक महत्वपूर्ण पल था।

क्रेज्सिकोवा ने कहा, "मैंने लंबे समय तक नहीं खेला। मुझे जो चोट लगी थी वह सच में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी। मैं बहुत खुश हूं कि मैं यहां हूं। मैं खेल सकती हूं। मैं इसका आनंद ले सकती हूं। मैं मुकाबला कर सकती हूं। मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार एक मैच खत्म कर पाई।"

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder