Download App

Latest News

डीम्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में बोले एस जयशंकर : ग्लोबल वर्कफोर्स का इंजन है भारत, गतिशीलता के नए युग को दे रहा आकाररीवा जिले में धान खरीदी की व्यवस्था बेपटरी : कंपकंपाती ठण्ड में तौल के रतगजा कर रहे अन्नताता, अनियमितताओं का भी दावामशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांससुलग रहा बांग्लादेश : दंगाइयों ने अब बीएनपी नेता के घर को फूंका, जिंदा जल गई 7 साल की मासूम, तीन गंभीर रूप से झुलसेकिशन-रिंकू की एंट्री, गिल को दिखाया बाहर का रास्ता : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या के हाथों में होगी कमान

टी20 सीरीज पर भारत का कब्जा : मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे हार्दिक, इस मामले में युवराज को भी छोड़ा पीछे

मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे हार्दिक, इस मामले में युवराज को भी छोड़ा पीछे
G

Ganesh Sir

Dec 20, 202511:49 AM

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को 30 रनों से शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार की देर रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट दिया था. चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की जीत के हीरो तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या रहे। पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया।

हार्दिक पांड्या अहमदाबाद में बल्लेबाजी करने के लिए उतरने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर टूट पड़े। हार्दिक सिर्फ बाउंड्री में ही बातें कर रहे थे। हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया। भारत की तरफ से टी20 में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। पांड्या ने 25 गेंदों पर 5 छक्कों और 5 चैकों की मदद से 63 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। हार्दिक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 1 विकेट झटके।

कोहली-शिवम भी 2-2 बार हासिल कर चुके हैं उपलब्धि

अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह चैथा मौका था जब हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाने के साथ ही 1 या उससे अधिक विकेट लिए। इस मामले में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा। युवराज ने टी20 में तीन बार फिफ्टी लगाने के साथ ही 1 या उससे अधिक विकेट लिए थे। विराट कोहली और शिवम दुबे भी 2-2 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। हार्दिक पांड्या को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। हार्दिक ने सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाया। सीरीज के पहले मैच में भी हार्दिक ने 28 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट लिए थे।

तिलक वर्मा ने खेली 73 रनों की पारी

पांचवें टी20 की बात करें तो टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के 73, हार्दिक पांड्या के 63, सैमसन के 37, और अभिषेक शर्मा के 34 रन की बदौलत 8 विकेट पर 231 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन बना सकी और मैच 30 रन से हार गई। क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 65 रन बनाए थे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder