Download App

Latest News

स्किल इंडिया स्कीम में 9,200 करोड़ का बड़ा घोटाला : कैग रिपोर्ट का हवाला दे नाथ ने केन्द्र सरकार को घेरा, कहा- गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ेंबांग्लादेश : अल्पसंख्यकों पर हिंसा से दुखी कवि, ऐसे लोगों की चुप्पी पर को सुनाई खरी-खरी उन्नाव रेप केसः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं कांग्रेस नेत्री : कई बेटियों के लिए आज भी जिंदा है उम्मीद की किरण, इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारीठाकुर बांके बिहारी मंदिर : 5 जनवरी तक वृंदावन आने से करें परहेज, प्रबंधन ने की भक्तों से की गुजारिश, नए साल में बढ़ सकती है भीड़बॉर्डर-2 के ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज : आइकॉनिक म्यूजिक के साथ ताजा हुईं पुरानी यादें, 23 जनवरी को आएगी परदे परजी राम जी योजना से राज्य होंगे मालामाल : रिपोर्ट में दावाः 17,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है फायदा

टी20 सीरीज : हरमन ब्रिगेड ने श्रीलंका से जीता चौथा मुकाबला, स्मृति के इंटरनेशन क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे

हरमन ब्रिगेड ने श्रीलंका से जीता चौथा मुकाबला, स्मृति के इंटरनेशन क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे
a

admin

Dec 29, 202511:15 AM

तिरुवनंतपुरम। भारत ने श्रीलंका के विरुद्ध ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए चौथे टी20 मैच को 30 रन से अपने नाम किया। 48 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेलने वालीं स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह मंधाना का आठवां श्प्लेयर ऑफ द मैचश् खिताब था।

स्मृति मंधाना महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय खिलाड़ियों के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। मंधाना के साथ शेफाली वर्मा भी 8 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। इस लिस्ट में मिताली राज शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 12 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया, जबकि हरमनप्रीत कौर (11) दूसरे स्थान पर हैं।

टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली पहली भारतीय बनी मंधाना

मंधाना ने इस मुकाबले में 3 छक्के और 11 चैके लगाए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली भारतीय महिला बन गई हैं। मंधाना ने अब तक 80 छक्के लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में कप्तान हरमनप्रीत कौर को पछाड़ दिया है, जिनके नाम 78 छक्के दर्ज हैं। शेफाली वर्मा (69), ऋचा घोष (39) और जेमिमा रोड्रिग्स (22) क्रमशरू तीसरे, चैथे और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।

मिताली वैश्विक स्तर पर शीर्ष में

बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम को हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। इस लिस्ट में मिताली राज शीर्ष पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 10,868 रन बनाए। मिताली वैश्विक स्तर पर भी शीर्ष क्रम में हैं।

मंधाना और शेफाली ने की 162 रनों की साझेदारी

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। मंधाना ने शेफाली वर्मा (79) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 162 रन की साझेदारी की। यह भारतीय महिला टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।

इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए कप्तान चामरी अथापथु ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, जबकि हसिनी परेरा ने 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

दोनों टीमों ने बनाए 412 रन

इस तरह दोनों टीमों ने कुल 412 रन बनाए, जो महिला टी20 क्रिकेट में फुल मेंबर्स टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में दूसरा सबसे बड़ा कुल योग रहा। साल 2023 में नॉर्थ सिडनी में खेल गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की महिला टीमों ने मिलकर 425 रन जुटाए थे। इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीम ने साल 2018 में ब्रेबोर्न में कुल 397 रन बनाए थे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder