Download App

Latest News

हॉकी एशिया कप का ताज भारत के सिर : टीम इंडिया ने फाइनल में कोरिया को 4-1 से रौंदा, वर्ल्ड कप के लिए भी कटाया टिकटसीएम मोहन ने किया बहुती जल प्रपात का दीदार : व्यू प्वाइंट से निहारा दूधिया जल धारा और इंद्रधनुषी आभा को भीमऊगंज को 241 करोड़ की सौगात : सीएम का ऐलान शिवलोक जैसा आकार लेगा देवतालाब का मंदिर, बहुती जल प्रपात के भी बहुरेंगे दिनसादगी का आनोखा उदहारण पीएम मोदी : एनडीए सांसदों की वर्कशॉप में आम सांसद की तरह बैठै अंतिम लाइन में, विनम्रता की सराहना कर रहे लोगप्राकृतिक आपदा : पंजाब की तबाही का मंजर देखने 9 सितंबर को जाएंगे पीएम मोदी, हिमाचल का भी कर सकते हैं दौराभारत-अमेरिका की दोस्ती में दरार : भारत और ब्राह्मणों से जुड़े बयान पर घिरे पीटर नवारो, एक्स 'फैक्ट चेक' ने दिखाया आईनापंजाब भीषण बाढ : राहत पैकेट्स पर राहुुल की तस्वीर लगाकर फंस गई का कांग्रेस, भाजपा ने वीडियो शेयर कर बोला हमलाकांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा करेगी शक्ति प्रदर्शन : मायावती ने हाईलेवल मीटिंग, ट्रंप टैरिफ के आतंक से उभरी चुनौतियों पर भी जताई चिंतागणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर सीएम की बड़ी बैठक : अफसरानों से बोले-अलर्ट मोड में रहे, न निर्मित हो कोई अप्रिय स्थितिआपदा पीड़ित किसानों को सीएम ने बड़ी राहत : 17500 के खाते में भेजे 20.60 करोड, बोले- अन्नदाताओं की मुस्कान ही हमारी ताकत

कजाकिस्तान शूटिंग चैम्पियनशिप : भारत के होनहारों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, जीते 17 मेडल, मप्र के सूरज ने भी देश का नाम किया रोशन

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 30-08-2025 01:11 PM

अपडेटेड : 30-08-2025 07:41 AM

भोपाल। कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर स्थित शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में 16 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में भारत के होनहारों ने जबरदस्त कौशल का प्रदर्शन किया। भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 17 मेडल अपने नाम किए। इनमें 12 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।

मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के होनहार खिलाड़ी सूरज कुमार ने इस अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर व्यक्तिगत एवं टीम, दोनों ही वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। सूरज ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (जूनियर वर्ग) में उत्कृष्ट निशानेबाजी करते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही टीम स्पर्धा में भी अहम योगदान देकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

सूरज की ऐहासिक उपलब्धि पर सारंग ने दी बधाई

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सूरज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “सूरज कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लगातार 02 स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि मध्यप्रदेश की खेल प्रतिभाओं की क्षमता और मेहनत का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि सूरज आगे भी अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का तिरंगा ऊंचा फहराते रहेंगे।” संचालक, खेल एवं युवा कल्याण राकेश गुप्ता ने भी सूरज कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सूरज की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

27 देशों के खिलाड़ी स्पर्धा में ले रहे भाग

इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में एशिया के 27 देशों के 748 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 120 से अधिक इवेंट्स (पुरुष एवं महिला वर्ग) आयोजित किए जा रहे हैं। भारत का अब तक का प्रदर्शन ऐतिहासिक माना जा रहा है और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में पदक तालिका में भारत और भी आगे बढ़ेगा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder