Download App

Latest News

बीआर गवई : 'बौद्ध धर्म में आस्था, लेकिन सभी धर्मों में विश्वास', विदाई समारोह में बोले सीजेआईनक्सली मुठभेड़ में शहीद लाल को सीएम ने दिया कंधा : बोले- आशीष की शहादत पर मप्र को गर्व, छोटे भाई को सब-इस्पेंक्टर बनाने की घोषणा मप्र में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू : टूरिस्ट इन तीन टाइगर रिवर्ज का कर सकेंगे दीदार, सप्ताह में 5 दिन हेलीकाप्टर भरेंगे उड़ानसेहत : सर्दी के मौसम में तन और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं अंकुरित अनाज, इम्यूनिटी के खास दोस्त क्या वाराणसी वाले खाते हैं कुंभकोणम का पान? : कोयंबटूर में पीएम मोदी ने की किसानों से सीधी बातWorld Children's Day के जश्न में डूबी दुनिया : यूनेस्को की विश्व धरोहर सांची समेत 100 इमारतें नहाई ब्लू लाइट की रोशनी सेदक्षिण भारत का अद्भुत श्री केशवनाथेश्वर मंदिर : गुफा के अंदर मौजूद है भगवान शिव का रहस्यमयी मंदिर

अंडर-19 विश्व कप 2026 : ICC ने शेड्यूल का किया ऐलान, लीग स्टेज में आमने-सामने नहीं होंगे चिर-प्रतिद्वंद्वी, 15 जनवरी से होगा आगाज

Featured Image

Author : admin

Published : 20-Nov-2025 01:37 PM

नई दिल्ली। आईसीसी ने अंडर-19 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में विश्व कप 15 जनवरी से 6 फरवरी, 2026 तक खेला जाएगा। कुल 16 टीमों के बीच 41 मुकाबले खेले जाएंगे। आईसीसी के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नहीं होंगे।

आईसीसी ने 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में विभाजित किया है। भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। इस वजह से लीग स्टेज में दोनों टीमें आपस में नहीं भिड़ेंगी। अक्सर आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान के मैच लीग स्टेज में कराए जाते हैं। इससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता है, लेकिन आईसीसी ने इस बार भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखकर लीग स्टेज में भिड़ंत के रोमांच को ही समाप्त कर दिया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में भी नहीं सामान्य स्थिति

एशिया कप 2025 (सीनियर) में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल सहित तीन मैच हुए थे। मैचों के दौरान दोनों देशों के कप्तानों और खिलाड़ियों के बीच हैंड शेक नहीं हुआ था। इससे स्पष्ट है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मैदान पर भी स्थिति सामान्य नहीं है। इसलिए ऐसी किसी भी असामान्य स्थिति से बचने के लिए आईसीसी ने अंडर-19 विश्व कप में दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा है।

इन पांच जगहों पर खेला जाएगा मैच

विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे और नामीबिया में पांच आयोजन स्थल चयनित किए गए हैं। मैच जिम्बाब्वे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। वहीं नामीबिया में नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल नामीबिया में खेले जाएंगे। लीग स्टेज में भारत 15 जनवरी को अमेरिका, 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

विश्व कप के लिए 4 ग्रुप बनाए गए हैं।

ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड है।

ग्रुप बी में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड शामिल हैं।

ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका शामिल हैं।

ग्रुप डी में तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को जगह दी गई है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder