Latest News

मुंबई। भारत ने महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है। भारत की शेरनियों ने दूसरे सेमीफाइनल में 339 रनों को चेज करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन आॅस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई। वर्ल्ड कप इतिहास का ये सबसे बड़ा रन चेज है। दोनों टीम के बीच यह हाई बोल्टेज मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम खेला गया। अब 2 नवंबर को उसक मुकाबला फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
भारत ने जैसे ही जीत का चौका लगाया मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक हो गईं। आॅस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। इस मुकाबले में टॉस आॅस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आॅस्ट्रेलिया ने लिचफील्ड की सेंचुरी और पेरी-गार्डनर की फिफ्टी के दम पर भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है। 339 रनों के जवाब में उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा जो प्रतीका रावल की इंजरी के बाद टीम से जुड़ी थीं। वो कमाल नहीं कर सकीं। शेफाली के बल्ले से केवल 10 रन आए। इसके बाद 10वें ओवर में स्मृति मंधाना का विकेट गिर गया। मंधाना ने 24 रन बनाए।
हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच हुई शतकीय साझेदारी
हालांकि, इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। दोनों ने 18वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। लेकिन 36वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब कप्तान हरमनप्रीत 89 रन बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई थी।
जेमिमा ने 115 बलों पर ठोंका शतक
इसके बाद दीप्ति शर्मा ने अच्छी पारी खेली लेकिन 41वें ओवर में वह 24 रन बनाकर रन आउट हो गईं। लेकिन दूसरे छोर पर जेमिमा टिकी रहीं। उन्होंने 115 गेंदों में शतक लगाया। इसके बाद 46वें ओवर में ऋचा का विकेट गिरा। ऋचा ने 16 गेंद में 26 रन बनाए। जब ऋचा आउट हुईं तो भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 29 रनों की जरूरत थी। यहां से जेमिमा और अमनजोत ने मोर्चा संभाला और भारत को पांच विकेट से जीत दिला दी।
ऐसी रही आॅस्ट्रेलिया की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आॅस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। कप्तान एलिसी हीली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद लिचफील्ड और एलिस पेरी के बीच शतकीय साझेदारी हुई। लिचफील्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। 20 ओवर के बाद आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 130 के पार पहुंच गया। लेकिन लिचफील्ड एक छोर पर टिकीं रहीं। उन्होंने 77 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा। हालांकि, 28वें ओवर में आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा, जब अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को बोल्ड किया। लिचफील्ड ने 93 गेंद में 119 रन बनाए। लिचफील्ड ने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। 34वें ओवर में आॅस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा जब बेथ मूनी का विकेट श्री चरणी ने झटका। मूनी ने 24 रन बनाए।
इसके बाद 36वें ओवर में फिर श्रीचरणी ने भारत को सफलता दिलाई और सदरलैंड को आउट किया। 40वें ओवर में भारत को 5वीं सफलता मिली, जब एलिस पेरी का विकेट राधा ने झटका। पेरी ने 77 रन बनाए। इसके बाद 43वें ओवर में मैकग्रा रन आउट हुईं। इसके बाद एश्ली गार्डनर ने तूफानी फिफ्टी जड़ी। लेकिन आॅस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49।5 ओवर में 338 के स्कोर पर सिमट गई।
Advertisement

Related Post