Download App

Latest News

टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना का नया कारनामा : 4000 रन का आंकड़ा छूने वाली बनी भारत पहली महिला क्रिकेटर, दुनिया में नंबर वन हैं सूजी बेट्सरहमान डकैत के हुकस्टेप को शिल्पा शेट्टी ने किया कॉपी : 'धुरंधर' को कहा 'देशभक्ति की कहानी'भाजपा नेता का कांग्रेस पर निशाना : भारत विभाजन की कड़वी सच्चाई को पीएम ने फिर से किया उजागर, लगाया यह आरोपजोधपुर : भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक-ट्रेलर की बीच भीषण टक्कर, जिंदा जल गया चाक, दूर तक दिखाई दी आग की लपटेंडीआरडीओ-आरआरयू के बीच अहम समझौता : मकसद आंतरिक सुरक्षा में अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देना, रक्षा मंत्री की मौजूदगी पेपर हुए साइन

टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना का नया कारनामा : 4000 रन का आंकड़ा छूने वाली बनी भारत पहली महिला क्रिकेटर, दुनिया में नंबर वन हैं सूजी बेट्स

4000 रन का आंकड़ा छूने वाली बनी भारत पहली महिला क्रिकेटर, दुनिया में नंबर वन हैं सूजी बेट्स
a

admin

Dec 22, 202503:49 PM

विशाखापत्तनम। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 हजार रन का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। स्मृति ने ये कारनामा रविवार को श्रीलंका के विरुद्ध एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान किया।

बाएं हाथ की बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 25 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चैके लगाए। इसी के साथ मंधाना ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे किए। स्मृति मंधाना 154 टी20 मुकाबलों की 148 पारियों में 29.90 की औसत के साथ 4,007 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।

महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है, जिन्होंने 177 मुकाबलों में 29.11 की औसत के साथ 4,716 रन बनाए हैं। सूजी इस फॉर्मेट में 1 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुकी हैं। इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 183 मुकाबलों में 3,600 से ज्यादा रन बनाए हैं। हरमनप्रीत टी20 फॉर्मेट में एक शतकीय पारी भी खेल चुकी हैं।

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से विश्मी गुणरत्ने ने 43 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा, हसिनी परेरा ने 20 रन बनाए। हर्षिता माधवी ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत की तरफ से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज के शेष मुकाबले 23, 26, 28 और 30 दिसंबर को खेले जाने हैं। शुरुआती दो मुकाबलों का आयोजन विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जबकि अगले 3 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder