Latest News

रायपुर। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे मैच में 4 विकेट से रोरी शिकस्त झेलनी पड़ी है। बुधवार की रात हुए इस हाइवोल्टेज मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था, जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते मैच को अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका के हाथों मैच 4 विकेट से गंवाने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हार को पचाना मुश्किल नहीं है, क्योंकि दूसरी पारी में भारी ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था। अंपायर इतने अच्छे थे कि उन्होंने बॉल बदल दी। टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। केएल राहुल ने हंसते हुए कहा, मैं टॉस हारने के लिए खुद को कोस रहा हूं।
गेंदबाजी और फील्डिग पर भी बोले कप्तान
हालांकि, केएल राहुल का यह भी मानना है कि गेंदबाज और फील्डर और अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने कहा, हमेशा कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो हम बेहतर कर सकते थे। बल्लेबाजी में, मुझे पता है कि 350 का स्कोर अच्छा था, लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में यही बात चल रही थी कि हम गीली गेंद से गेंदबाजों को राहत देने के लिए अतिरिक्त 20-25 रन कैसे बना सकते हैं।
राहुल ने की गायकवाड़ और कोहली की तारीफ
गायकवाड़ और कोहली के बीच 195 रन की साझेदारी पर चर्चा करते हुए केएल राहुल ने कहा, ऋतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। विराट कोहली को हमने 53 बार शतक लगाते देखा है। वह बस अपना काम करते रहते हैं। ऋतु को बैटिंग करते देखना बहुत अच्छा लगा, जिस तरह से उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद रफ्तार पकड़ी। जिस रफ्तार से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसी से हमें अतिरिक्त 20 रन मिले। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज अधिक योगदान दे सकते थे।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post