Download App

Latest News

सेहत : चुपचाप पैर पसारती है ये आंत से जुड़ी बीमारी, लक्षणों को न करें अनदेखाआमिर के फैंस के लिए सरप्राइज : हैप्पी पटेल का ट्रेलर रिलीज, जासूस के दिलचस्प किरदार में छा गए वीर दासआाईबीएम ने बड़े अभियान का किया ऐलान : 2030 तक 50 लाख भारतीय युवाओं को एडवांस टेक्लोलाॅजी से करेगा प्रशिक्षितबीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स : रत्चानोक इंतानोन की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, लीग स्टेज में चीन की हान यू को दी शिकस्तबलूच महिलाओं पर कहर ढा रही मुनीर की सेना : गायब होने के मामलों में एचआरसीबी ने जताई चिंता, कही यह बात

टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर लगा बुरा : घरेलू टीम को चंपियन बनाने के बाद ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी

Featured Image

Author : admin

Published : 19-Dec-2025 01:03 PM

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलवाया है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान बतौर कप्तान और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान गुरुवार को हरियाणा के खिलाफ हुए फाइनल में शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। अपनी घरेलू टीम को चैंपियन बनाने के बाद ईशान किशन ने पहली बार भारतीय टीम से बाहर रहने पर चुप्पी तोड़ी है।

ईशान किशन ने कहा, मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, इसलिए जब मेरा चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने सोचा कि शायद मुझे और मेहनत करनी होगी। मुझे अपनी टीम को जीत दिलानी होगी। हमें एक टीम के रूप में अच्छा करना होगा। निराशा पीछे ले जाएगी, इसलिए हमेशा कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी और खुद पर भरोसा बनाए रखना होगा। मेरा काम बस अच्छा प्रदर्शन करते रहना है।

ईशान ने अपनी कप्तानी में झारखंड को चैंपियन ही नहीं बनाया है, बल्कि वे टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर भी रहे हैं। ईशान ने 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 197.32 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 113 रहा। टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन संभवतरू शनिवार को होगा। ईशान विकेटकीपर के साथ ही ओपनर और मध्यक्रम बल्लेबाज का विकल्प देते हैं। देखना होगा कि उन्हें टीम में वापसी का मौका मिलता है या नहीं।

भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेल चुके ईशान एशिया कप 2023 जीतने वाली और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे थे। नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यह टी20 मुकाबला था। इसके बाद से ही किशन को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। पिछले 2 साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे किशन को राष्ट्रीय टीम में वापसी का इंतजार है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder