Download App

Latest News

गीता महोत्सव को लेकर सीएम ने की हाईलेवल मीटिंग : वर्चुअली जुड़े जिलों के कलेक्टर, दिए अहम निर्देशडब्ल्यूपीएलः यूपी वारियर्स ने दीप्ति पर की पैसों की बारिश : श्री चरणी पर भी लक्ष्मी हुईं मेहरबान, जानिए किस टीम में कौन खिलाड़ी?सेहत : सिर्फ पौधा नहीं प्रकृति का वरदान है तुलसी, बूस्ट होती है इम्यूनिटीअंडर-19 एशिया कपः बीसीसीआई ने टीम इंडिया का किया ऐलान : आयुष म्हात्रे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 14 दिसंबर को होगा हाईवोल्टेज मुकाबलायूक्रेन पीस प्लान को लेकर पुतिन ने फिर से दोहराई शर्तें : कहा- इसके बिना सभव नहीं सीजफायरपश्चिम बंगाल में एसआईआर पर सियासी घमासान : दीदी ने 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा ईसी दफ्तर, लिखित में दर्ज कराई आपत्ति

डब्ल्यूपीएलः यूपी वारियर्स ने दीप्ति पर की पैसों की बारिश : श्री चरणी पर भी लक्ष्मी हुईं मेहरबान, जानिए किस टीम में कौन खिलाड़ी?

Featured Image

Author : admin

Published : 28-Nov-2025 03:32 PM

नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की नीलामी गुरुवार को दिल्ली में हुई। भारत की टॉप ऑफ-स्पिन बॉलिंग ऑल-राउंडर दीप्ति शर्मा डब्ल्यूपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं, उन्हें यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच (आरटीएम) ऑप्शन के जरिए 3.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाने वालीं श्री चरणी को 1.3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। स्नेह राणा पर फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपये खर्च किए। साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट पर इस टीम ने 1.1 करोड़ रुपये का दांव लगाया है।

यूपी वॉरियर्स ने तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में वापस अपने साथ जोड़ा है, जबकि अनुभवी सीमर शिखा पांडे को पर 2.4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड को 1.2 करोड़ रुपये में साइन किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राधा यादव पर 65 लाख रुपये, जबकि अरुंधति रेड्डी पर 75 लाख रुपये खर्च किए हैं। गुजरात जायंट्स ने रेणुका सिंह को 60 लाख रुपये, जबकि और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को 2 करोड़ में खरीदा है।

गुजरात जायंट्स ने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करने के लिए इंडिया की स्पिनर तनुजा कंवर और ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम को भी टीम में शामिल किया है। मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड की ऑल-राउंडर अमेलिया केर को 3 करोड़ में वापस अपने साथ जोड़ा है।

विमेंस प्रीमियर लीग की टीमः

  • मुंबई इंडियंसः नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, शबनम इस्माइल, गुनालन कुलकर्णी, निकोला कैरी, संस्कृति गुप्ता, राहिल फिरदौस, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, सायका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ।

  • दिल्ली कैपिटल्सः शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, श्री चरणी, चिनेल हेनरी, लौरा वोल्वार्ड्ट, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, लिजेल ली, दीया यादव, ममता मदिवाला, नंदिनी शर्मा, लूसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि।

  • यूपी वॉरियर्सः दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, सोभाना आशा, सोफी एक्लेस्टोन, डिएंड्रा डॉटिन, किरण नवगीरे, क्रांति गौड़, श्वेता सेहरावत, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, सुमन मीणा, सिमरन शेख, जी त्रिशा, प्रतिका रावल।

  • गुजरात जायंट्सः एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर, कनिका आहूजा, तितास साधु, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डेनियल व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, गौतमी नाइक, प्रथ्युषा कुमार, दयालन हेमलता।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder