Download App

Latest News

बाजार की पाठशाला : पीएफ और ईपीएस क्या होते हैं, इनमें क्या है अंतर? रिटायरमेंट के बाद कैसे तय होती है पेंशन, समझें गणितगणतंत्र दिवस पर नई उड़ान : लद्दाख स्काउट्स भारत में आइस हॉकी को नई पहचान दिलाने को तैयार टीम मुझसे यही चाहती है : कीवियों की धुनाई करने के बाद बोले अभिषेक, युवी का रिकार्ड तोड़ना नामुमकिन से ज्यादा, पर...पद्म भूषण अवार्ड मिलने पर इमोशनल हुईं प्लेबैक सिंगर : फैंस का अदा किया शुक्रिया, क्या कहा जानें77वां गणतंत्र दिवसः कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति ने फहराया ध्वज : साक्षी बने विदेशी मेहमान, परेड में देखने को मिला सेना का शौर्य और अनदेशी ताकत

डब्ल्यूपीएल के इतिहास का पहला शतक ब्रंट के नाम : एमआई ने आरसीबी को चुनौतीपूर्ण टारगेट, कप्तान कौर 12 गेंदों में खेली 20 रन पारी

एमआई ने आरसीबी को चुनौतीपूर्ण टारगेट, कप्तान कौर 12 गेंदों में खेली 20 रन पारी
a

admin

Jan 26, 202610:38 PM

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस (एमआई) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 16वें मुकाबले में जीत के लिए 200 रन का टारगेट दिया है। एमआई को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में नैट साइवर-ब्रंट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली।

इसी के साथ ब्रंट डब्ल्यूपीएल इतिहास में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 57 गेंदों में यह कारनामा किया। इसी के साथ लीग को 81 मुकाबलों के बाद पहला शतकवीर मिला। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में एमआई ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए।

एमआई ने 16 रन पर सजीवन सजना (7) का विकेट गंवा दिया था। यहां से हेली मैथ्यूज ने नैट साइवर-ब्रंट के साथ 73 गेंदों में 131 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया। मैथ्यूज ने 39 गेंदों में 9 चौकों के साथ 56 रन की पारी खेली, जिसके बाद ब्रंट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जुटाए। कप्तान कौर ने 12 गेंदों में 20 रन जुटाए, जबकि नैट साइवर-ब्रंट 57 गेंदों में 1 छक्के और 16 चौकों के साथ 100 रन बनाकर नाबाद रहीं।

आरसीबी की तरफ से लॉरेन बेल ने 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, नादिन डी क्लार्क और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल और लॉरेन बेल के साथ मैदान पर उतरी है।

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सजीवन सजना, हेली मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनीम इस्माइल और पूनम खेमनार के साथ यह मैच खेल रही है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder