Latest News
अमित मिश्रा : अब इस दिग्गज स्पिनर ने करियर पर लगाया विराम, आईपीएल को भी कहा अलविदा
नई दिल्ली। टीम इंडिया में इन दिनों संन्यास लेने की बहार आ गई है। एक के बाद एक दिग्गज क्रिकेटर अपने करियर पर विराम लगा रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचन्द्रन अश्विन के बाद अब दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फार्मेटों से संन्यास लेने की घोषणा की है। क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद अमित मिश्रा ने कहा, क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों, सहयोगी स्टाफ का इस दौरान साथ देने के लिए दिल से आभारी हूं।
मिश्रा ने लिखा, मैं प्रशंसकों का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं। मैं उन सभी को संजोकर रखूंगा। हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अमित मिश्रा ने 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। 2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 में उन्होंने डेब्यू किया था। 2017 के बाद से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।
निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी थे मिश्रा
अमित मिश्रा एक बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं। 2003 से लेकर 2017 के बीच उन्होंने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट लिए। मिश्रा निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी थे। टेस्ट में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 84 है।
आईपीएल करियर भी रहा लंबा
अमित मिश्रा का आईपीएल करियर भी लंबा रहा है। 2008 से 2024 के बीच 162 मैचों में उन्होंने 174 विकेट लिए। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स , सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के लिए खेल चुके हैं पिछले दो साल से आईपीएल का हिस्सा रहते भी उन्हें न के बराबर मौके मिले। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास के बाद अमित मिश्रा दुनिया की दूसरी लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, भविष्य में वह बतौर कोच, कमेंटेटर भी दिख सकते हैं।
Advertisement
Related Post