Latest News
एशिया कप : पाकिस्तान आज करेगा अभियान की शुरुआत, चुनौती पेश करेगा ओमान, कागजों में पाक का पलड़ा है भारी
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान आज अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पाक टीम अपना पहला मुकाबला ओमान के साथ खेलेगी। टी20 इतिहास में यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। देखा जाए तो कागजों में पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन ओमान की टीम चुनौती पेश करने में कोई कसर नहीं छोडेगी।
सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को सईम अयूब और साहिबजादा फरहान से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी। वहीं, मोहम्मद नवाज टीम की गेंदबाजी को मजबूती दे सकते हैं। दूसरी ओर, ओमान को बल्लेबाजी में जतिंदर सिंह और आमिर कलीम से उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी का जिम्मा शकील अहमद और समय श्रीवास्तव के पास होगा।Pakistan
ओमान को हल्के में नहीं लेना चाहिए सलमान को
खेल विश्लेषकों की मानें तो पाक का पलड़ा भले ही भारी दिखाई दे रहा है सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम इस मैच में ओमान को कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी। ओमान की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, तो पाकिस्तानी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं। इनमें जतिंदर सिंह, मोहम्मद नदीम, अमीर कलीम समय श्रीवास्वत और शकील अहमद का नाम शामिल है। यह पांचों ऐसे खिलाडी जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
मध्यम तेज गेंदबाजों को पिच में मिलेगी मदद
दुबई की पिच पर थोड़ी घास है। यहां 10 सितंबर को भारत-यूएई के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें स्पिनर्स और मध्यम तेज गति के गेंदबाजों को मदद मिली थी। अत्यधिक गर्मी के साथ टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। पाकिस्तान और ओमान के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है।
पाकिस्तान की टीमः साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।
ओमान की टीमः जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, आशीष ओडेदरा, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफयान महमूद, हसनैन शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, मोहम्मद इमरान, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान यूसुफ और नदीम खान।
Advertisement
Related Post