Download App

Latest News

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026ः : लगातार 24वें मेजर के तीसरे राउंड में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयरदुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी : मप्र में आकार ले रही पहली काॅपरेटिव सेक्टर की अत्याधुनिक प्रयोगशाला, उपभोक्ता करा सकेंगे दूध की जांच'एयरलिफ्ट' को 10 साल पूरे : ऐसी फिल्म जिसने याद दिलाया वो इतिहास, जिसे हम भूल गए थेकोई साधारण फल नहीं है सिंघाड़ा : बीपी और थायरॉइड की समस्या से निजात दिलाने में कारगरमैं कभी नहीं करता रेंज हिटिंग : कीवियों की कुटाई के बाद बोले अभिषेक, नेट सेशन में बनाता हूं योजना

आईसीसी से मुंह की खाकर पाक की अक्ल आई ठिकाने : पीसीबी बोला- टी-20 विश्व कप से नहीं हटेंगे पीछे

पीसीबी बोला- टी-20 विश्व कप से नहीं हटेंगे पीछे
a

admin

Jan 22, 202601:39 PM

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उस फैसले से पाकिस्तान में निराशा देखी जा रही है, जिसमें बांग्लादेश के आगामी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के मैच तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही कराने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर बांग्लादेश का समर्थन जरूर कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट से हटने पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने टी20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया। इस फैसले के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट से जुड़े लोगों ने नाराजगी जताई। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सूत्रों ने कहा, ष्पाकिस्तान ने सिद्धांत के तौर पर बांग्लादेश का समर्थन किया, क्योंकि भारत की जिद पर पाकिस्तान के मैच पाकिस्तान से हटाकर दुबई में कराए गए थे, लेकिन जब बांग्लादेश ने उसी आधार पर अपनी बात रखी, तो उसे स्वीकार नहीं किया गया, जो निराशाजनक है।

पाक का टूर्नामेंट से हटना नहीं रहा विकल्प

सूत्रों ने यह भी साफ किया कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर अलग-अलग विकल्पों पर विचार जरूर कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट से हटना कभी भी एक विकल्प नहीं रहा है। सूत्रों ने बताया, पाकिस्तान के अधिकारी समझते हैं कि उनके पास इवेंट का बहिष्कार करने का कोई ठोस कारण नहीं है, क्योंकि वे पहले से ही एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रहे हैं, जहां उन्हें किसी तरह की सुरक्षा चिंता नहीं है।

ज्यादातर खबरें अफवाहों पर थी आधारित

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कभी टूर्नामेंट से हटने की धमकी नहीं दी। सोशल मीडिया पर चल रही ज्यादातर खबरें अफवाहों पर आधारित थीं। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आईसीसी का यह निर्णय अपेक्षित था।

अकमल ने आईसीसी पर लगाया पक्षपाक्ष का आरोप

अकमल ने टेलीकॉम एशिया से कहा, आईसीसी के ज्यादातर फैसले भारत के पक्ष में होते हैं। सदस्य देशों के साथ बराबरी का व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत की इच्छा को मान लिया गया, क्योंकि वह आईसीसी के लिए बड़ा राजस्व उत्पन्न करता है। अकमल के अनुसार, 2023 एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कराने में भारत की भूमिका अहम रही थी।

आईसीसी का फैसला मुश्किल भरा

हालांकि, अकमल ने यह भी माना कि इस मामले में भी आईसीसी का फैसला मुश्किल भरा था। शेड्यूल पहले ही तय हो चुका था और इस समय उसे बदलना आसान नहीं था। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
आईसीसी से मुंह की खाकर पाक की अक्ल आई ठिकाने : पीसीबी बोला- टी-20 विश्व कप से नहीं हटेंगे पीछे