Download App

Latest News

यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी : पीएम मोदी ने विश्व कप जीतने पर ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को बधाई दीअलविदा धर्मेन्द्र : हीमैन ने राजनीति के क्षेत्र में भी दर्ज कराई थी अपनी मौजूदगी, पर रास नहीं आई सियासत, भाजपा के टिकट से पहुंचे थे संसदसेहत : सर्दियों के मौसम में शरीर में आते हैं कई बडे बदलाव, दिन में सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानें और भीदिल्ली में नेशनल स्टाक मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ : साइबर सेल ने तीन आरोपियों को दबोचा, लोगों को लालच देकर ठगे 1.6 करोड़ मप्र कांग्रेस में नहीं थम रहा वंशवाद : एक महीने में पार्टी के दो बड़े पदों पर बैठे नेताओं के बेटा-बेटी को मिली तवज्जो, नियुक्ति पर उठ रहे सवालकल सिंध फिर भारत में आ जाए : दिग्गी के पुत्र को रास नहीं आया रक्षा मंत्री का यह बयान, कही यह बात, एसआईआर को लेकर भी भाजपा को घेरा

यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी : पीएम मोदी ने विश्व कप जीतने पर ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को बधाई दी

Featured Image

Author : admin

Published : 24-Nov-2025 03:20 PM

नई दिल्ली इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने कर लिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए लिखा, इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को पहला ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई!

पीएम ने कहा कि इससे भी ज्यादा तारीफ की बात यह है कि वे टूर्नामेंट में अजेय रहे। यह सच में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है। यह कड़ी मेहनत, टीम वर्क और पक्के इरादे का एक शानदार उदाहरण है। हर खिलाड़ी एक चैंपियन है! टीम को उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।

आपकी जीत दिखाती है आपके इरादे और लगन कोः शाह

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक दिन! महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप फॉर द ब्लाइंड 2025 में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। आपकी कामयाबी पर आज हमारा तिरंगा गर्व से और ऊंचा लहरा रहा है। आपकी जीत देश के लिए सम्मान जीतने के आपके इरादे और लगन को दिखाती है। आगामी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

फुला ने फाइनल में खेली 44 रनों की पारी

रविवार को खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 114.5 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने महज 12.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में बी3 फुला सरेन ने 44 रन बनाए, जबकि बी1 करुणा ने 42 रन की पारी खेली। इनके अलावा, सरिता ने 35 रन का योगदान दिया। भारत ने इस विश्व कप श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, नेपाल और पाकिस्तान को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया है। इस दौरान टीम इंडिया ने सभी 7 मैच जीते।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder