Download App

Latest News

आखिर कब टूटेगी सूर्या के बल्ले की खामोशी : 19 पारियों में तीन बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, फैंस का भी टूट रहा धैर्यराहुल की आगामी जर्मनी यात्रा पर भाजपा का वार : बचाव में उतरीं प्रियंका ने मोदी को लिया निशाने परअब एनसीएस प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगी 15000 से ज्यादा कंपनियां : युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर, केन्द्र और माइक्रोसॉफ्ट के बीच एमओयू साइनवन टू चा चा चा में कॉमेडी रोल निभाकर खुश हैं आशुतोष राणा, : बताया कैसा रहा चा के किरदार का अनुभवराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आगाज 31 दिसंबर को : पुरुषों के साथ महिलाएं भी ठोकेंगी ताल, भारत में पहली बार होगा ऐसा

आईसीसी वनडे रैंकिंग में RO-KO का जलवा : राहुल-गिल को भी हुआ फायदा, नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने बुमराह हैं

Featured Image

Author : admin

Published : 10-Dec-2025 04:07 PM

नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को वनडे फॉर्मेट की नई रैंकिंग जारी कर दी है। जारी की रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है। हिटमैन जहां शीर्ष पर कायम हैं, तो वहीं किंग कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जबकि मि‍चेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 गेंदबाज बन गए हैं। एशेज के दो शुरुआती टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे तीसरे नंबर से फिसलकर चैथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। वह नंबर वन की कुर्सी पर मजबूती से जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 57, 14, और 75 की पारी ने रोहित का नंबर वन रैंक पर कब्जा बरकरार रखा है।

कोहली को तीन शानदार पारियों का मिला ईनाम

विराट कोहली ने ताजा रैंकिंग में 2 स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरी रैंक हासिल की है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 135, 102, और 65 रन की पारी खेली। इन तीन पारियों की मदद से वे न सिर्फ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने बल्कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी लंबे समय बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे।

गिल पांचवे नंबर पर

भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम छठे, आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें, वेस्टइंडीज के शाई होप आठवें, श्रीलंका के चरिथ असलांका नौवें और भारत के श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर हैं।

केएल राहुल ने लगाई दो पायदान की छलांग

श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंजरी की वजह से श्रेयस और गिल दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। केएल राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। वह 12वें स्थान पर हैं। क्विंटन डी कॉक 3 स्थान ऊपर की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

कटक टी20 के बाद बदली टी20 रैकिंग

कटक में भारत की 101 रन की धमाकेदार जीत के बाद ज्20प् गेंदबाजों की नई रैंकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिला है। अक्षर पटेल दो स्थान चढ़कर 13वें नंबर पर, अर्शदीप सिंह तीन पायदान बढ़कर 20वें नंबर पर और जसप्रीत बुमराह छह स्थान ऊपर उठकर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

मि‍चेल स्टार्क बने नंबर 3 टेस्ट गेंदबाज

इधर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बड़ी छलांग कोई हैरानी की बात नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एशेज टेस्ट में लगातार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद स्टार्क तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का असर टेस्ट रैंकिंग पर भी पड़ा है। हैरी ब्रूक दो स्थान गिरकर चैथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ, दोनों एक-एक स्थान ऊपर बढ़े हैं और अब टॉप पर मौजूद जो रूट के पीछे क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder