Latest News

रांची। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (30 नवंबर) को रांची वनडे में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेली। किंग कोहली अरसे बाद भारत के लिए अपने घर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलन उतरे थे और उन्होंने हजारों की तादाद में मैच देखने आए फैन्स का अपनी बैटिंग से मनोरंजन किया। उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की धुंआंधार पारी खेली। कोहली ने अपनी यादगार शतकीय पारी में 11 चैके और सात छक्के जड़े। इतना ही नहीं कोहली ने रांची के मैदान में शतक लगाकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर द्वारा टेस्ट मैच में बनाएं 51 शतकों का रिकार्ड भी तोड दिया। यानि वनडे क्रिकेट में कोहली के 52 शतक हो गए हैं।
मैच के के बाद विराट ने कहा कि मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी हुई, वह काफी सुकून देने वाली थी। उन्होंने कहा कि मैच में जिस तरह से खेला वह सुखद था। पिच शुरू के 20-25 ओवर ठीक थी। उसके बाद धीमी होने लगी। लेकिन, जब आपको अच्छी शुरुआत मिलती है, तो आप उस स्थिति में आ जाते हैं कि आपको कैसे खेलना है। अनुभव काम आता है। मैं कभी भी तैयारी में यकीन नहीं करता। मेरी सारी तैयारी मानसिक होती है।
अब मुझे रिकवरी के लिए चाहिए समय
उन्होंने कहा, मैंने मैच से पहले एक दिन की छुट्टी ली थी। मैं 37 साल का हूं और मुझे रिकवरी के लिए समय चाहिए। मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं। जब तक मेरी फिटनेस और मानसिक शार्पनेस है, तब तक आप जानते हैं कि सब ठीक है। जब तक बॉल अच्छी तरह से हिट हो रही है, आप अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, कोई परेशानी नहीं है।
रांची में युवा विराट की तरह नजर आए कोहली
विराट कोहली रांची वनडे में बिल्कुल युवा विराट की तरह नजर आए। पारी की शुरुआत से ही वह आक्रामक नजर आए। उन्होंने 120 गेंद पर 7 छक्के और 11 चैके की मदद से 135 रन की रोमांचक पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही भारत 17 रन से जीत हासिल करने और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हो सका।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post