Download App

Latest News

आपरेशन सिंदूर : पाकिस्तानी की तबाही का एयर चीफ मार्शल ने किया खुलासा, सुदर्शन चक्र पर कही यह बातक्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर में बजी शहनाई : लुधियाना के लविश ओबराय के साथ बहन कोमल ने लिए 7 फेरे, साक्षी बने रिश्तेदार-करीबी मित्र अक्षय कुमार : साइबर क्राइम का शिकार हुई दिग्गज एक्टर की बेटी, महाराष्ट्र के सीएम से खास अपील, की गई थी अश्लील फोटोज की डिमांडविदेशी धरती से भारत विरोधी बयान देकर घिरे राहुल : मोहन के मंत्री बोले- भारत की छवि गिराने ले रखी है सुपारीसियासत : राहुल में ऐसी कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए बुलाती है विदेशी यूनिवर्सिटी, सुधांशु ने दागे सवालजुबीन गर्ग मौत मामले में सामने नया मोड़ : दो और लोग आए जांच के दायरे में, असम एसआईटी ने लिया हिरासत में रिसर्च में खुलासा : छोटे बच्चों के लिए जानलेवा है काली खांसी, बचाव के लिए गर्भावस्था में टीका लगवाना जरूरीलखनऊ : कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा अनोखा होर्डिंग, भगवान राम के रूप में नजर आए राहुल, रावण रूपी 10 मुद्दों पर किया प्रहारटेस्ट सीरीज : टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा, राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोंकाचीतों को रास नहीं आ रहा कूनो : श्योपुर की सीमा लांघ कर एक पहुंचा शिवपुरी के गांव, खेत में आराम फरमाता आया नजर

अहमदाबाद टेस्ट : वेस्टइंडीज के टॉप आर्डर को सिराज ने किया ध्वस्त, 162 रन पर सिमटी पहली पारी, कहर बनकर टूटे बुमराह भी

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 02-10-2025 03:38 PM

अपडेटेड : 02-10-2025 10:08 AM

अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार से शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली वेस्टइंडीज 162 पर सिमट गई। वेस्टइंडीज को बैकफुट में लाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मोहम्मद सिराज ने निभाई है। सिराज ने मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के टॉप आॅर्डर को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कुल 4 विकेट झटके। खास बात ये रही कि शुरूआती चार में से तीन अहम बल्लेबाजों को सिराज ने आउट किया। सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए।

सिराज का साथ जसप्रीत बुमराह ने भी दिया। उन्होंने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला। अंपायर्स ने समय से पहले ही चायकाल का ऐलान किया। बता दें कि आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलने वाली वेस्टइंडीज की खराब फॉर्म का सिलसिला अहमदाबाद में भी जारी रहा। टीम के किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर रुकने की हिम्मत नहीं दिखाई। वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 44.1 ओवर में 162 के स्कोर पर सिमट गई। जस्टिन ग्रीव्स ने 32, शाई होप ने 26 और कप्तान रॉस्टन चेज ने 24 रन बनाए।

सिराज ने हासिल की ये उपलब्धि

सिराज ने इस साल (2025) अब तक 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में कुल 30 विकेट हासिल किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जब उन्होंने अपना तीसरा विकेट लिया, तभी उन्होंने इस साल की लिस्ट में टॉप पोजिÞशन पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया। स्टार्क ने 14 पारियों में 29 विकेट लिए हैं। यह उपलब्धि सिराज के करियर के लिए बेहद खास है क्योंकि वह लगातार अपने प्रदर्शन से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बनते जा रहे हैं। अहमदाबाद की हरी पिच पर उन्होंने जिस आक्रामक लय में गेंदबाजी की, उससे कैरेबियाई बल्लेबाज शुरूआत से ही दबाव में आ गए।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder