Latest News
एशिया कप: हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाक को फिर चटाई धूल : सूर्या ब्रिगेड ने 7 विकेट से रौंदा, कुलदीप ने तोड़ी कमर
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का छठा मैच रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस हाईवाल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया है। पाकिस्तान ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का मामूली स्कोर खड़ा कर पाई। वहीं भारत ने यह लक्ष्य 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि आॅपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान की टीम पहली बार आमने-सामने हुई थी, लेकिन पाकिस्तान को यहां भी सूर्या ब्रिगेड के सामने शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है और टीम के सुपर-4 में पहुंचने के चांस भी बढ़ गए।
पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान (40) ने बनाए. लेकिन बाद के ओवरों में शाहीन आफरीदी ने 16 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेलकर पाक को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय टीम की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारियां खेलीं। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए। सूर्या-तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी की। पाकिस्तान से सईम अयूब ने तीनों विकेट लिए।
ट्रिक से चूके कुलदीप
64 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को बैक टू बैक झटके दिए। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने हसन नवाज (5) का विकेट झटका। अगली ही गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज ने मोहम्मद नवाज को छइह आउट किया। अब तक एक छोर संभाल कर रखने वाले सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 44 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने उनका भी शिकार किया। फरहान पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे।
कुलदीप ने चटकाए 3 विकेट
18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने फहीम असरफ (11) को अपनी मिस्ट्री में फंसा लिया। 19वें ओर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सूफियान मुकीम को बोल्ड किया। मुकीम ने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए। अंत में शाहीन अफरीदी ने कुछ बड़े शॉट लगाकर पाकिस्तान को स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन की पारी खेली। इस दौरान तेज गेंदबाज ने 4 छक्के लगाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव को 3 सफलताएं मिलीं। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती की झोली में 1-1 विकेट आया।
अभिषेक की तूफानी शुरूआत
128 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। पहले मुकाबले की तरह ही आज भी उन्होंने बाउंड्री के साथ शुरुआत की। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर करने आए शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगाया। अगली ही गेंद पर शर्मा ने सिक्स लगााकर अपने इरादे साफ कर दिए। शाहीन ने पहले ओवर में 12 रन लुटाए।
गिल सस्ते में लौटै पवेलियन
दूसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। उपकप्तान शुभमन गिल स्टंपिंग आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया 10 रन बनाए। सैम अयूब ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। दूसरे छोर से अभिषेक ने प्रहार करना जारी रखा। तीसरा ओवर करने आए शाहीन का शर्मा ने चौके से स्वागत किया। तीसरे गेंद पर उन्होंने फिर सिक्स जड़ दिया। चौथे ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा।
बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अभिषेक शर्मा फहीम अशरफ को कैच थमा बैठे। शर्मा ने 238.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 13 गेंदों पर 31 रन कूट दिए। इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। यह विकेट भी सैम अयूब के खाते में आया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। सैम अयूब ने इस साझेदारी को तोड़कर पाकिस्तान की वापसी कराई। उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर तिलक वर्मा को बोल्ड किया। वर्मा ने 31 गेंदों का सामना किया और 31 रन बनाए।
Advertisement
Related Post