Latest News
एशिया कप 2025: टीम इंडिया का विजयी आगाज : सूर्या ब्रिगेड ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा, कहर बनकर टूटे कुलदीप-शिवम
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। सूर्या ब्रिगेड ने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 13.1 ओवर में महज 57 रन पर ढेर हो गई। वहीं छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 4.3 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट झटका। वहीं पहले पहले बल्लेबाजी करने के मैदान में उतरी यूएई टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन अगले 31 रन बनाने में यूएई ने 9 विकेट गंवा दिए। यूएई टीम की कमर कुलदीप मिश्रा और शिवम दुबे ने तोड़ी। कुलदीप ने जहां 4 विकेट चटकाए तो शिवम ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियर भेजा।
ऐसी रही यूएई की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई के लिए पारी का आगाज कप्तान मुहम्मद वसीम और शराफू ने किया। पहले दो ओवर में यूएई ने धारदार बल्लेबाजी की। लेकिन चौथे ओवर में यूएई को पहला झटका लगा जब बुमराह ने शराफू को बोल्ड किया। शराफू के बल्ले से 22 रन आए. इसके बाद 5वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने जोहैब को बाहर का रास्ता दिखाया। 5 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 32-2 था। इसके बाद मुहम्मद वसीम से बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन कुलदीप यादव कहर बनकर बरपे। उन्होंने एक के बाद एक यूएई को झटके दिए, जिससे यूएई की पारी लड़खड़ा गई। कुलदीप के बाद शिवम दुबे ने भी गेंदबाजी से कहर बरपाया और यूएई की टीम महज 57 के स्कोर पर ढेर हो गई।
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।
Advertisement
Related Post