Download App

Latest News

बिहार का चुनावी रण : पीके की दूसरी लिस्ट में 65 नाम, इसमें 14 ओबीसी और 10 सामान्य उम्मीदवार अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास : तौबा तौबा पर सीखा हुक स्टेप, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोममता के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित : बांसुरी ने दीदी पर साधा निशाना, कहा- सारा दोष पीड़ितों पर ही मढ़कर दे रहीं असंवेदनशीलता का परिचय तीर्थनगरी में सैकडों तांबे के लोटे मिलने से मचा हड़कंप : देखन के लिए टूटा लोगों का हुजूम, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच, जानें क्या है पूरा मामलाभारत-वेस्टइंडीज टेस्ट : शाई होप के नाम अनचाहा रिकार्ड, 59 पारियों के बाद नसीब हुआ 3 अंकों का निजी स्कोर, दूसरे पायदान पर हैं गेलसेहत : रात के खाने में जरूर शामिल करें ये चीजें, अच्छी नींद के साथ मिलेगी सेहतमंद सुबहस्वदेशी पर सिंधिया का बड़ा बयान : कहा- अमे भारत को बनाना है आत्मनिर्भरदिलीप बिडकाॅनः : शिवराज के करीबी दिलीप सूर्यवंशी के ठिकानों पर IT की रेड, शेयर प्राइसिंग में गड़बड़ी मामले में एक्शनदक्षिण अफ्रीका : जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश, रांची के युवक की मौत, अधूरा रह गया परिवार का सपना विषैली कोल्ड्रिफ सिरप : मप्र में 25 मासूमों को निगलने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस रद्द, कंपनी में ताला लगाने का भी आदेश जारी

वुमन वनडे क्रिकेट : टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला बनीं स्मृति

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 12-10-2025 07:38 PM

अपडेटेड : 12-10-2025 02:08 PM

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। वनडे फॉर्मेट में मंधाना एक कैलेंडर ईयर में 1,000 रन बनाने वाली पहली महिला बन गई हैं। स्मृति मंधाना ने यह कारनामा महिला विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए किया। उन्होंने साल 2025 में अब तक कुल 18 मैच खेले हैं।

इस लिस्ट में आॅस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 1997 में 16 मुकाबलों की 14 पारियों में 80.83 की औसत के साथ 970 रन जुटाए थे। इंग्लैंड की लौरा वोल्वार्ड्ट साल 2022 में 18 वनडे मुकाबलों के दौरान 882 रन अपने नाम कर चुकी हैं। यह खिलाड़ी लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।

स्मृति ने इस साल लगाए चार शतक

साल 1997 में 16 वनडे मुकाबले खेलकर 62.85 की औसत के साथ 880 रन जुटाने वालीं डेबोरा हॉकले लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जबकि साल 2016 में 15 मुकाबलों की 14 पारियों में 85.30 की औसत के साथ 852 रन बनाने वालीं एमी सैटरथवेट पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। स्मृति मंधाना ने इस साल आयरलैंड, श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल चार शतक लगाए हैं। वह इस विश्व कप 8, 23 और 23 रन की पारी खेल चुकी हैं।

दो मैच जीतकर तीसरे पायदान पर टीम इंडिया

भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच जारी इस मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। भारतीय टीम इस विश्व कप में 3 में से 2 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के विरुद्ध अपना पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से जीता था। इसके बाद पाकिस्तान को 88 रन से हराया। हालांकि, भारत को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपना तीसरा मैच 3 विकेट से गंवाना पड़ा।

आस्ट्रेलिया प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर

दूसरी ओर, आॅस्ट्रेलियाई टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 89 रन से शिकस्त दी, जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा रहा। आॅस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 107 रन से धूल चटाई।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder