Download App

Latest News

आई-पैक छापेमारी विवाद : पश्चिम बंगाल सरकार खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दायर की कैविएटवेनेजुएला के बाद ट्रंप की नजर ग्रीनलैंड पर : मैक्सिको को दी हमले की धमकी, अवैध प्रवासी भेजने का भी लगया आरोपसोमनाथ स्वाभिमान पर्व : पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी, अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतिसीएम ने लोकपथ मोबाइल एप 2.0 किया लान्च : बोले- पीडब्ल्यूडी विभाग का काम जनता का कल्याण करनाएक्टर शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति रिलीज : फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेकमाघ मेला 2026ः यूपी सीएम ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : मां गंगा की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, परखा स्नान पर्व की तैयारियों कोहरमनप्रीत से मिलकर गदगद हुईं पूर्व मिस यूनिवर्स : हरनाज ने मुलाकात को बताया गर्व का पल, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

WPL 2026 में आज डबल हैडर : UP वॉरियर्ज और GT के बीच होगा पहला मुकाबला, शाम को आमने-सामने होंगे एमआई-डीसी

UP  वॉरियर्ज  और GT के बीच होगा पहला मुकाबला, शाम को आमने-सामने होंगे एमआई-डीसी
a

admin

Jan 10, 202611:57 AM

मुंबई। महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज शुक्रवार को हो गया है। आज शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच, जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल अकेडमी में खेले जाएंगे।

यूपी और गुजरात दोनों टीमें नीलामी के बाद नई टीम के साथ उतर रही हैं। पिछले तीन सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन साधारण रहा है। दोनों टीमें फाइनल में कभी जगह नहीं बना सकी हैं। यूपी वॉरियर्ज नए कप्तान मेग लैनिंग के साथ उतर रही है। लैनिंग पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान रहीं और तीनों ही सीजन में दिल्ली फाइनल खेली थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। नई टीम के साथ लैनिंग एक बार फिर सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेंगी। दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी जिसे यूपी ने आरटीएम का इस्तेमाल कर खरीदा था।

पिछले सीजन में जीटी ने किया था शानदार प्रदर्शन

एश्ले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात जायंट्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था और पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। गार्डनर ने इस सीजन की टीम को पिछले सीजन से मजबूत बताया है और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। यूपी और गुजरात की टक्कर दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बतौर कप्तान श्रेष्ठता की परीक्षा भी है। पिछले तीन सीजन में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं। दोनों टीमें 3-3 बार विजेता रही हैं।

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, आयुषी सोनी, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, तीतास साधु, रेणुका सिंह।

यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में एमआई को मिली हार

दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7ः30 से खेला जाएगा। टॉस 7 बजे होगा। मुंबई इंडियंस का सीजन का यह दूसरा मैच होगा। शुक्रवार को सीजन के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई को आरसीबी के खिलाफ आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी हरमनप्रीत

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं दिल्ली सीजन का पहला मैच नई कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के नेतृत्व में खेलेगी। रोड्रिग्स पिछले तीन सीजन से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहली बार बतौर कप्तान टीम को लीड करेंगी। रोड्रिग्स की कोशिश टीम को शुरुआती मैच में जीत दिलाना होगी। डीसी की बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर भी नजर रहेगी। मुंबई और दिल्ली के बीच पिछले तीन सीजन में 8 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

नैट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, साइका इशाक।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजेन कैप, चिनेल हेनरी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, स्नेह राणा, अलाना किंग, श्री चरणी, मिन्नू मणि।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
WPL 2026 में आज डबल हैडर : UP वॉरियर्ज और GT के बीच होगा पहला मुकाबला, शाम को आमने-सामने होंगे एमआई-डीसी