Download App

Latest News

सेहत : कहीं आप रेनॉड्स सिंड्रोम के शिकार तो नहीं, सर्द मौसम में ध्यान देना जरूरीमुंबई हवाला रैकेट का भंडाफोड़ : कस्टम्स विभाग ने 2 करोड़ से ज्यादा की करेंसी की जब्त, सरगना के पास मिले नकली नोट, आतंकी फंडिंग की भी आशंकाएशेज सीरीज : पर्थ में इंग्लैंड की करारी हार पर भड़के पूर्व आलराउंटर, बोले- यह सुनते-सुनते थक गया हूं मैंभारत शांति के लिए कठोर, लेकिन... : इंडियन आर्मी के चाणक्य डिफेंस डायलाग में बोली महामहिम, सराहा सेना के योगदान को भी

एशेज सीरीज : पर्थ में इंग्लैंड की करारी हार पर भड़के पूर्व आलराउंटर, बोले- यह सुनते-सुनते थक गया हूं मैं

Featured Image

Author : admin

Published : 27-Nov-2025 01:59 PM

नई दिल्ली। पर्थ में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम ने पर्थ में अपनी टीम के प्रदर्शन को बेहद निराशाजनक बताया। बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड को खेल का तरीका बदलना होगा।

बॉथम ने पीए न्यूज एजेंसी से कहा, पर्थ में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत बुरा था, इसके लिए कोई और शब्द नहीं है। टीम को जल्दी जोश में आना होगा। मैं यह सुनते-सुनते थक गया हूं, हम ऐसे ही खेलते हैं। अगर मैंने यह एक बार और सुना, तो मुझे लगता है कि मैं टेलीविजन पर कुछ फेंक दूंगा। अगर आप ऐसे ही खेलते हैं, तो अभी घर जा सकते हैं, क्योंकि इस तरह परिणाम 5-0 हो सकता है।

बैजबाॅल मोड से बाहर आना होगा टीम को

उन्होंने कहा, शायद उन्हें मेरा यह कहना पसंद न आए, लेकिन उन्हें इसे समझने की जरूरत है। इंग्लैंड की जर्सी पहनना गर्व की बात होती है। आपको गंभीरता से खेलना होगा। बैजबॉल मोड से बाहर आना होगा। पर्थ टेस्ट दो दिन में समाप्त हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड टीम दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 67.3 ओवर खेल सकी।

दोनों पारियों में महज इतने रनों में सिमट गई थी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड पहली पारी में 172 और दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 रन पर सिमट गई, लेकिन 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 69 गेंद पर शतक लगाते हुए 83 गेंद पर 123 रन की पारी खेल टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। लाबुशेन 51 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 28.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder