Download App

Latest News

आपरेशन सिंदूर : पाकिस्तानी की तबाही का एयर चीफ मार्शल ने किया खुलासा, सुदर्शन चक्र पर कही यह बातक्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर में बजी शहनाई : लुधियाना के लविश ओबराय के साथ बहन कोमल ने लिए 7 फेरे, साक्षी बने रिश्तेदार-करीबी मित्र अक्षय कुमार : साइबर क्राइम का शिकार हुई दिग्गज एक्टर की बेटी, महाराष्ट्र के सीएम से खास अपील, की गई थी अश्लील फोटोज की डिमांडविदेशी धरती से भारत विरोधी बयान देकर घिरे राहुल : मोहन के मंत्री बोले- भारत की छवि गिराने ले रखी है सुपारीसियासत : राहुल में ऐसी कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए बुलाती है विदेशी यूनिवर्सिटी, सुधांशु ने दागे सवालजुबीन गर्ग मौत मामले में सामने नया मोड़ : दो और लोग आए जांच के दायरे में, असम एसआईटी ने लिया हिरासत में रिसर्च में खुलासा : छोटे बच्चों के लिए जानलेवा है काली खांसी, बचाव के लिए गर्भावस्था में टीका लगवाना जरूरीलखनऊ : कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा अनोखा होर्डिंग, भगवान राम के रूप में नजर आए राहुल, रावण रूपी 10 मुद्दों पर किया प्रहारटेस्ट सीरीज : टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा, राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोंकाचीतों को रास नहीं आ रहा कूनो : श्योपुर की सीमा लांघ कर एक पहुंचा शिवपुरी के गांव, खेत में आराम फरमाता आया नजर

मैदान में हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे पाक खिलाड़ी : फाइनल के हीरो का बड़ा खुलासा, बल्लेबाजी में भी डाल रहे थे व्यवधान

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 30-09-2025 03:46 PM

अपडेटेड : 30-09-2025 10:16 AM

हैदराबाद। एशिया कप 2025 में खिताबी मुकाबले के हीरो तिलक वर्मा ने खुलासा किया है कि फाइनल के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतों का खुलासा किया है। भारत लौटने पर तिलक ने वर्मा मंगलवार को पत्रकारों से कहा, पाकिस्तान हमेशा खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तब बहुत सी बातें हुईं, लेकिन मैं आपको कैमरे पर नहीं बता सकता। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में ऐसा होता है। हम खेल के बीच में बहुत कुछ कह देते हैं, लेकिन असली जवाब तब मिलता है, जब आप मैच जीतते हैं। मुझे यही करना था। मैंने यही किया।

तिलम वर्मा ने बताया कि तनावपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में शांत रहना पड़ा। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने खुद को याद दिलाया कि वह 140 करोड़ लोगों के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं बहुत दबाव और घबराहट में था। मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मेरे दिल और दिमाग में सिर्फ यही था कि मैं जो भी करूं, देश के लिए अपनी जान लगा दूं। अगर दबाव में आकर असफल हो जाऊं, तो यह सिर्फ मेरी नाकामी नहीं होगी, बल्कि 140 करोड़ लोगों को निराश करने जैसा होगा। ऐसा करने के लिए, मुझे शांत रहना था। बचपन से ही मैंने बुनियादी बातें सीखी हैं। यह आदत भी रही है कि शांत रहकर दिमाग में जो है, उसे पूरी तरह अमल में लाऊं।

टीम इंडिया के महत 20 रन में गिर गए थे 3 विकेट

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम महज 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से तिलक वर्मा ने संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारियां करते हुए भारत को जीत दिलाई। तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वीकारा है कि मुकाबले के दौरान स्थिति तनावपूर्ण थी। उन्होंने कहा, ष्पहले तीन विकेट गिरने पर काफी दबाव था। उसके बाद स्थिति और भी मुश्किल होती गई। उस समय मैं बल्लेबाजी कर रहा था। मुझ पर काफी दबाव था। अगर मैं एक और गलत शॉट खेलता, तो टीम हार सकती थी। इसलिए मैंने खुद से कहा, मुझे शांत रहना है, बुनियादी बातों का पालन करना है और मैच के बीच में कोई जवाब नहीं देना है।

तिलक के शिवम के साथ पांचवे विकेट के लिए की थी 60 रन अहम साझेदारी

22 वर्षीय बल्लेबाज ने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। उन्होंने इस मैच जिताऊ साझेदारी का जिक्र करते हुए कहा, ष्यह विकेट बल्लेबाजी के लिए इतना आसान नहीं था। जैसे ही मैच में टीम की वापसी हुई, हमने साझेदारी करते हुए मैच जीत लिया। यही टीम इंडिया की खूबी है। पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीतकर तिलक वर्मा सोमवार को हैदराबाद लौटे। शमशाबाद हवाई अड्डे पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद तेलंगाना खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवसेना रेड्डी और प्रबंध निदेशक सोनी बाला देवी ने उन्हें सम्मानित किया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder