Latest News
भारत-पाक मैचों को लेकर केन्द्र बड़ा फैसला : एशिया कप का रास्ता साफ, द्विपक्षीय मुकाबला नहीं खेलेंगे दोनों देश, जानें और भी सब कुछ
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने भारत-पाक मैचों को लेकर नई रणनीति अपनाई है। एक ओर जहां टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं आईसीसी से जुड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमें आपस में खेलती रहेंगी। बशर्ते वे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों। ऐसे में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि नई रणनीति के तहत भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तान की टीम को भी भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार में उसकी समग्र नीति को दर्शाता है। द्विपक्षीय संबंधों के विषय में, नीति में अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है। जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का संबंध है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी। न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे।
इंटरनेशन इवेंट्स में हिस्सा ले सकेंगी टीमें
भारतीय टीम और खिलाड़ी उन इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं, जिनमें पाकिस्तान की टीमें या खिलाड़ी शामिल हों। इसी तरह, पाकिस्तानी खिलाड़ी और टीम भारत की ओर से आयोजित बहुपक्षीय आयोजनों में हिस्सा ले सकेगी। भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए पसंदीदा वेन्यू बनाने के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, तकनीकी कर्मियों और अंतरराष्ट्रीय खेल शासी निकायों के पदाधिकारियों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।
एशिया कप में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे भारत-पाक
यूएई में एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-ए में यह दोनों देश टी20 फॉर्मेट के इस टूनार्मेंट में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। इसके बाद पाकिस्तान से हाईवोल्टेज मैच होगा। ग्रुप चरण में टीम इंडिया का अंतिम मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा।
Advertisement
Related Post