Download App

Latest News

सुभाष घई की पसंदीदा फिल्म है 'ब्लैक एंड व्हाइट' : निर्देशक ने बताई मजेदार वजह तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी चीफ एसआईटी के चंगुल से मुक्त, दो हफ्ते तक रहे सलाखों के पीछे वीर बाल दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान : गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत को पढ़या जाएगा मप्र के स्कूलों में 'मैं कभी नहीं भूल सकती' : सहर बंबा ने साझा किए बीते 25 सालों में पांच सबसे यादगार पलएशेज सीरीज : मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी, मेजबान 153 पर तो मेहमान 110 रन पर हुए ढेर

एशेज सीरीज : मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी, मेजबान 153 पर तो मेहमान 110 रन पर हुए ढेर

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी, मेजबान 153 पर तो मेहमान 110 रन पर हुए ढेर
a

admin

Dec 26, 202501:57 PM

मेलबर्न। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चैथा टेस्ट शुक्रवार को शुरू हुआ। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा कुल 20 विकेट गिरे। खास बात यह रही की ऑस्ट्रेलिया की पारी जहां 153 रनों पर सिमटी तो, वहीं इंग्लैंड की टीम महज 110 रन में ही ढेर हो गई। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए थे। स्कॉट बोलैंड 4 और ट्रेविस हेड 0 पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अब तक कुल 46 रनों की लीड है।

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 12, जेक वेदराल्ड ने 10, उस्मान ख्वाजा ने 29, एलेक्स कैरी ने 20 और कैमरन ग्रीन ने 17 रन बनाए। स्टीव स्मिथ का बल्ला भी शांत रहा। स्मिथ महज 9 रन बना सके। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल नेसर ने अगर 35 रन की पारी नहीं खेली होती, तो ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और भी खराब होती। नेसर शीर्ष स्कोरर रहे। नेसर ने अपनी पारी में 7 चैके लगाए।

इंग्लैंड के जोश टंग रहे सबसे सफल गेंदबाज

इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज रहे। टंग ने 11.2 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए। टंग ने जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड का विकेट लिया। गस एटकिंसन ने 14 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। एटकिंसन ने हेड और उस्मान ख्वाजा के अहम विकेट लिए। कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स को भी 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड के पास था मौका

इंग्लैंड के पास बड़ा स्कोर बनाकर मैच में मजबूत पकड़ बनाने का मौका था, लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने एक बार फिर निराश किया। पूरी टीम 110 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, गस एटकिंसन ने 28 रन बनाए, और कप्तान बेन स्टोक्स ने 16 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4 झटके 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए। कैमरन ग्रीन को 1 विकेट मिला। यह चैथा मौका है जब मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में एक दिन में 20 या उससे अधिक विकेट गिरे हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
एशेज सीरीज : मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी, मेजबान 153 पर तो मेहमान 110 रन पर हुए ढेर