Latest News

नई दिल्ली। रांची वनडे में रन मशीन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 120 गेंदों में 7 छक्के और 11 चैकों की मदद से 135 रन बनाए। कोहली में युवा विराट देखकर उनके फैंस गदगद हो गए हैं। इसमें भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल हैं। उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी की जमकर सराहना की है।
उन्होंने कोहली के अनुशासित और सोचे-समझे तरीके को सराहा है। कोहली की तकनीक और मिजाज पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा है कि भारत का यह करिश्माई खिलाड़ी इसलिए सफल होता है क्योंकि वह अपने खेल को किसी और से बेहतर समझता है।
कोहली की ताकत कवर्स के ऊपर से शॉट मारना
गावस्कर ने जियोस्टार पर कहा, वह (कोहली) उस तरह के बल्लेबाज हैं जो सीधे धमाका नहीं कर सकते। कुछ बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं, लेकिन कोहली अपने खेल को अच्छी तरह जानते हैं। वह जानते हैं कि यह उनकी ताकत नहीं है। उनकी ताकत कवर्स के ऊपर से शॉट मारना, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक शॉट खेलना है। हां, वह कभी-कभी स्क्वायर-लेग या मिड-विकेट के ऊपर से बॉटम-हैंड फ्लिक खेलकर छक्का मारते हैं, यह बैटिंग करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
गावस्कर ने कोहली के शानदार रनों का भी किया जिक्र
गावस्कर ने कोहली की विकेटों के बीच शानदार रनिंग का जिक्र किया है। गावस्कर ने कहा, विकेटों के बीच रनिंग बहुत जरूरी है। सिंगल्स किसी भी फॉर्मेट में बैटिंग की जान होते हैं। आप सिंगल्स लेते रहें और आपकी पारी चलती रहे। भले ही दूसरे छोर पर बल्लेबाज जल्दी रन बनाना चाहते हों, कोहली टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करते हैं।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post