Download App

Latest News

गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक परंपरा : राष्ट्रीय ध्वज को दी जाती है 21 तोपों की सलामी, 105 मिमी स्वदेशी लाइट फील्ड गन का होता है इस्तेमालकमजोर वर्गों के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, : एमएसएमई सेक्टर को राहत देने सिडबी को 5,000 करोड़ की मदद को भी दी मंजूरी प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश : ग्रामीणों की सूझबूझ से बची पायलटों की जान, तालाब में गिरा था दुर्घटनाग्रस्त विमानपंजाब पुलिस को बड़ी सफलता : पाक पोषित अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त, हाथ लगा हथियारों को जखीरा, दो धराएस्वास्थ्य : हर बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक औषधीय गोंद, जानें कब किसका करें सेवन

टी-20 सीरीजः आज स्पेशल शतक लगाएंगे टीम इंडिया के कप्तान : अब तक रो-को और पांड्या के नाम दर्ज है उपलब्धि

अब तक रो-को और पांड्या के नाम दर्ज है उपलब्धि
a

admin

Jan 21, 202612:22 PM

नागपुर। भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज बुधवार से 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के कुछ ज्यादा ही खास होने वाला है। दरअसल वे पहले टी20 मैच में स्पेशल शतक लगाएंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के चैथे खिलाड़ी बनेंगे। सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में अब तक 99 टी20 मैच खेले हैं। नागपुर में खेला जाने वाला मुकाबला उनके करियर का 100वां टी20 होगा। नागपुर में वह टी20 मैचों का शतक लगाएंगे और ऐसा करने वाले भारत के चैथे खिलाड़ी बनेंगे।

सूर्यकुमार यादव से पहले भारत के लिए 100 या उससे अधिक टी20 खेलने की उपलब्धि रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के नाम है। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 टी20 खेले हैं। दूसरे स्थान पर 125 मैचों के साथ विराट कोहली हैं। हार्दिक पांड्या 124 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हार्दिक नागपुर में कोहली की बराबरी कर लेंगे। पांचवें स्थान पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 98 टी20 खेले थे। रोहित और विराट टी20 से संन्यास ले चुके हैं। हार्दिक के पास रोहित को सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पछाड़ने का मौका है।

कप्तान के 100वें टी20 मैच को यादगार बनाने का अवसर

भारतीय कप्तान के पास अपने 100वें टी20 मैच को यादगार बनाने का अवसर है। सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2025 बतौर बल्लेबाज किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं था। पिछले साल की 22 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया। साल के इस पहले और अपने 100वें मैच में एक बड़ी पारी खेल सूर्यकुमार यादव अपनी खोई फॉर्म हासिल कर सकते हैं, जो भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या का रहा है शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2021 से 2023 के बीच इस टीम के खिलाफ सूर्यकुमार ने 8 टी20 मैचों में 47.33 की औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रहा है। भारतीय कप्तान के टी20 करियर पर नजर डालें तो 99 टी20 मैचों की 93 पारियों में 4 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 2,788 रन बनाए हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder