Latest News
भारत-पाक मैच पर सियासत : उद्धव ने पीएम मोदी पर दागा सवाल, केजरीवाल ने भी लगाया गंभीर अरोप
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होना है। दुबई में होने वाले इस मैच से पहले देश का सियासी पारा चढा हुआ है। इसी वजह है पहलगाम आतंकी हमला। इसके बहाने विपक्षी केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला है। इसी क्रम में शिवसेना यूबीटी गुट के चीफ उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के संयाजक अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निधाना साधा है।
उद्धव ठाकरे ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक का उदाहरण दिया, जहां अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस के अफगानिस्तान में घुसपैठ के चलते बहिष्कार किया था। उन्होंने कहा, जब दुनिया भर में ओलंपिक जैसे खेल रोके जा सकते हैं, तो आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों? ठाकरे ने शनिवार को एक पीसी कर कहा, यह दुर्भाग्य की बात है कि पहलगाम हमले में हमारे नागरिकों के सिंदूर उजाड़ दिए गए और आज भी घाव भरे नहीं हैं। एक समय सेना पाकिस्तान को पीछे धकेल रही थी, लेकिन अचानक कार्रवाई रोक दी गई। यह किसने रुकवाया? क्या ऑपरेशन सिंदूर भी किसी ने रुकवाया?।
...तो एक साथ कैसे हो सकते हैं खेल और जंग
उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री कहते हैं खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता तो फिर खेल और जंग एक साथ कैसे हो सकते हैं? उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह केवल पैसा कमाने के लिए देशभक्ति का व्यापार कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ता कल पूरे महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरेंगी और हर घर से सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी को भेजकर विरोध दर्ज कराएंगी।
केजरीवल ने पूछा- मैच कराने की जरूरत क्या
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी मैच का कड़ा विरोध जताया। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक एक्स पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?
Advertisement
Related Post