Download App

Latest News

आयुर्वेदः : सर्दियों में सबसे ज्यादा गुणकारी है तिल का तेज, त्वचार को संरक्षण देने के साथ जोड़ों के दर्द को भी करता है कमश्रेया सरन : साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री पहुंची प्रकृति के बीच, के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरे, फैंस को दी सलाहमहिला टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड : भारत को मिला फाइनल का टिकट, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदाएशेज सीरीजः पर्थ में आग उलग रहे गेंदबाज : अंग्रेजों की दूसरी पारी मामूली स्कोर पर सिमटी, मेहमान को जीत के लिए चाहिए 205 रनभोपाल में आयोजित होंगे दो बड़े राष्ट्रीय रोइंग इवेंट : स्पोर्ट्स का सेंटर बनेगा अपर लेक, 23 राज्यों के 500 युवा दिखांगे जौहर

भोपाल में आयोजित होंगे दो बड़े राष्ट्रीय रोइंग इवेंट : स्पोर्ट्स का सेंटर बनेगा अपर लेक, 23 राज्यों के 500 युवा दिखांगे जौहर

Featured Image

Author : admin

Published : 22-Nov-2025 01:20 PM

भोपाल। राजधानी भोपाल में 26 से 30 नवंबर 2025 तक दो बड़े राष्ट्रीय रोइंग इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। अपर लेक पर होने वाले इन आयोजनों में 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स चैंपियनशिप और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप शामिल हैं। प्रतियोगिताएँ रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से होंगी, जिनमें देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह दोनों आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

इस वर्ष चैंपियनशिप में 23 राज्यों से 500 युवा रोअर्स भाग लेंगे। प्रतियोगिता में जूनियर एवं इंटर-स्टेट दोनों श्रेणियों में अत्याधुनिक रोइंग बोट्स के माध्यम से प्रतिभागी अपनी शारीरिक क्षमता, गति, कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। ऊपरी झील के प्राकृतिक एवं अनुकूल जल क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन रोइंग खेल को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।

अपर लेक बना प्रमुख खेल स्थल

अपर लेक पूर्व में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स की सफल मेजबानी कर चुका है। इसी वजह से इसे रोइंग खेल के लिए आदर्श स्थल माना जाता है। इस बार भी बोट हाउस, वार्मअप जोन, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल टीम और तकनीकी सुविधाओं सहित सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

खेल क्षमताओं और पर्यटन को बढ़ावा

राज्य सरकार का प्रयास है कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को प्रेरित करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश की खेल क्षमताओं और आयोजक कौशल का मजबूत संदेश देशभर में जाए। आयोजन से युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा और राज्य में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण पहल

राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस अंतर्राज्यीय व राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप की मेजबानी राज्य में जल खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विभाग का उद्देश्य अधिकतम युवाओं को रोइंग जैसे ओलंपिक खेलों से जोड़ना तथा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है।

चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबलों की तैयारी पूरी

26 से 30 नवंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में स्पर्धाओं के लिए तकनीकी व्यवस्थाएँ, सुरक्षा इंतजाम, जलपथ चिन्हांकन और प्रतिभागियों की सुविधाएं पूरी तरह सुनिश्चित की गई हैं। आयोजन समिति ने प्रतियोगिताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया है, जिससे खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रतिस्पर्धी वातावरण प्रदान किया जा सके।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder