Download App

Latest News

श्रीअन्न उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी : मोहन कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, पेंशनरों को भी दिया दिवाली का तोहफामप्र स्थापना दिवस की थीम होगी उद्योग और रोजगार : सीएम ने दी जानकारी, गोवर्धन पूजा को लेकर मोहन ने मंत्रियों को भी दिए निर्देशसंत प्रेमानंद महाराजः : गुरु की तबियत का अपडेट लेने वृंदावन पहुंचे बागेश्वर, एक झकल पाने अनुयायियों की उमड़ी भीड़ बिहार का संग्राम : भाजपा ने जारी की 71 योद्धाओं की लिस्ट, दोनों डिप्टी सीएम को फिर दिया मौका, सूची से नदारद रहे एक्टर-सिंगरभारत दौरे पर मंगोलिया के राष्ट्रपति : पीएम मोदी ने उखना का गर्मजोशी से किया स्वागत, बोले- हमारी सीमाएं भले न जुड़ी हों, लेकिन जुड़े हैं हमारे दिल मोहन का सख्ती का असर : सिवनी हवाला कांड की मांस्टरमाइंड SDOP पूजा पांडे पहुंची सलाखों के पीछे, 11 आरोपियों को तलाश रही पुलिसश्रीपुरम महालक्ष्मी मंदिर : 15 हजार किलो सोने से बना है तमिलनाडु का यह टेंपल, दीपावली पर होती है खास पूजाहरियाणा आईपीएस सुसाइड मामला : पीड़ित परिवार से मिले राहुल, सैनी सरकार को लिया निशाने पर, कहा- मत कीजिए शव का अपमान, पीएम से की अपीलसिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामला : रायल राजविलास प्रोजेक्ट पर ईडी का एक्शन, एससी के निर्देश पर घर खरीदारों को संपत्ति महंगाई के मोर्चे में मामूली राहत : सितंबर में सस्ते हुए खाने-पीने के सामान, महंगाई दर पहुंची 0.13 फीसदी पर

टेस्ट सीरीज : भारत के लिए खिलाफ जीत के लिए तरह रही वेस्टइंडीज, 27 मुकाबलों में नहीं चखा जीत का स्वाद

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 14-10-2025 01:25 PM

अपडेटेड : 14-10-2025 07:55 AM

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। खास बात यह है कि वेस्टइंडीज की टीम पिछले 27 टेस्ट मुकाबलों में भारत को शिकस्त नहीं दे सकी है।

वेस्टइंडीज ने मई 2022 में भारत के खिलाफ किंग्स्टन में खेले गए मुकाबले को 155 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को करारा जवाब देते हुए उसी साल लगातार दो मुकाबले जीते। भारत और वेस्टइंडीज के बीच नवंबर 2002 से जून 2006 के बीच खेले गए लगातार चार मैच ड्रॉ रहे। हालांकि, इसी साल टीम इंडिया ने किंग्सटन के मैदान पर मेजबान टीम के विरुद्ध 49 रन से जीत दर्ज की।

2013 में भी टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें साल 2011 में कुल 6 टेस्ट खेलीं, जिसमें 3 मैच जीते, जबकि इतने ही मुकाबले ड्रॉ रहे। साल 2013 में दोनों देश कुल दो मैच खेले। भारत ने इस दौरान पारी के अंतर से दोनों ही मुकाबले अपने नाम किए। साल 2016 में भारत-वेस्टइंडीज की टीमें कुल 4 टेस्ट खेलीं, जिसमें 2 टेस्ट जीते, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे।

2018-19 के बीच टीम इंडिया ने सभी मुकाबले किए अपने नाम

साल 2018 से 2019 के बीच टीम इंडिया ने सभी चार मुकाबले अपने नाम किए। साल 2023 में भारत ने एक मैच पारी के अंतर से जीता, जबकि एक ड्रॉ रहा। टीम इंडिया ने साल 2025 में वेस्टइंडीज को दोनों ही मुकाबलों में शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। दोनों देशों ने साल 1948 से अब तक टेस्ट इतिहास में कुल 102 मैच खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबले जीते। भारतीय टीम इस दौरान 25 टेस्ट अपने नाम कर सकी है। वहीं, 47 टेस्ट ड्रॉ रहे।

दिल्ली टेस्ट में भारत ने बनाए थे 518 रन

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की बात करें, तो टीम इंडिया ने पहली पारी 518-5 के स्कोर पर घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर सिमट गई। यहां से भारत ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर मेजबान टीम को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
टेस्ट सीरीज : भारत के लिए खिलाफ जीत के लिए तरह रही वेस्टइंडीज, 27 मुकाबलों में नहीं चखा जीत का स्वाद