Download App

Latest News

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026ः : लगातार 24वें मेजर के तीसरे राउंड में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयरदुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी : मप्र में आकार ले रही पहली काॅपरेटिव सेक्टर की अत्याधुनिक प्रयोगशाला, उपभोक्ता करा सकेंगे दूध की जांच'एयरलिफ्ट' को 10 साल पूरे : ऐसी फिल्म जिसने याद दिलाया वो इतिहास, जिसे हम भूल गए थेकोई साधारण फल नहीं है सिंघाड़ा : बीपी और थायरॉइड की समस्या से निजात दिलाने में कारगरमैं कभी नहीं करता रेंज हिटिंग : कीवियों की कुटाई के बाद बोले अभिषेक, नेट सेशन में बनाता हूं योजना

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026ः : लगातार 24वें मेजर के तीसरे राउंड में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयर

लगातार 24वें मेजर के तीसरे राउंड में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयर
a

admin

Jan 22, 202603:19 PM

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नंबर 2 इगा स्वियातेक ने तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरे दौर के खेल में इगा स्वियातेक ने मैरी बुजकोवा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही वे लगातार 24वें ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में जगह बनाने में कामयाब हो गई।

बता दें कि स्वियातेक 2006-12 के दौरान स्वेतलाना कुजनेत्सोवा (26) के बाद लगातार 25 ग्रैंड स्लैम में तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली महिला बनीं। वह अब ओपन एरा में किसी भी दशक के पहले 24 मेजर्स में तीसरे दौर में पहुंचने वाली एकमात्र महिला हैं। वह पिछली बार यूएस ओपन 2019 के दौरान दूसरे दौर में बाहर हुई थीं। जहां उन्हें अनास्तासिजा सेवस्तोवा से हार का सामना करना पड़ा।

जॉन केन एरिना में बुजकोवा के खिलाफ मुकाबले में स्वियातेक ने सर्व ब्रेक करके पहला सेट 6-2 से जीता। स्वियातेक का आक्रामक बेसलाइन खेल बेहद शक्तिशाली साबित हुआ, उनके ग्राउंडस्ट्रोक की गति 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच रही थी, जिससे बुजकोवा लगातार डिफेंसिव पोजीशन में जाने के लिए मजबूर होती रहीं।

पहले सेट की जीत ने स्वियातेक को पूरा कंट्रोल दे दिया, और उन्होंने शांत होकर सर्व करते हुए मैच खत्म किया। दूसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल करके सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से जीत पूरी की। दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने शुरुआती कुछ तनाव भरे पलों के बावजूद मजबूत इरादे दिखाए। एक अनफोर्स्ड एरर से पहला प्वाइंट गंवाने के बाद, स्वियातेक ने शक्तिशाली सर्व और आक्रामक बेसलाइन खेल से कंट्रोल वापस हासिल कर लिया।

हालांकि, बुजकोवा ने शानदार शॉट लगाकर दो मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन स्वियातेक की क्वालिटी निर्णायक साबित हुई। 9 शॉट की एक शानदार रैली फोरहैंड विनर के साथ खत्म हुई, जिससे ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में उनकी जगह पक्की हो गई। इसके बाद ओक्साना सेलेखमेतेवा ने अपने करियर की पहली टॉप 30 जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में पिछले साल की सेमीफाइनलिस्ट पाउला बाडोसा को हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में जगह बनाई।

सेलेखमेतेवा अब तीसरे राउंड में नंबर 6 वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से भिड़ेंगी। वह अपने करियर में पहली बार टॉप 20 खिलाड़ी का सामना करने जा रही हैं। दूसरी ओर, लॉरा सीगमंड को 6-4, 6-7(3), 7-6 (7) से मात देकर लोकल क्वालीफायर मैडिसन इंग्लिस भी तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं। यह मुकाबला 3 घंटे और 20 मिनट तक चला, जो टूर्नामेंट का दूसरा सबसे लंबा मैच था।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026ः : लगातार 24वें मेजर के तीसरे राउंड में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयर