Download App

Latest News

जीएसटी कलेक्शन से भरा सरकार का खजाना : नवंबर महीने में खाते में आए 1.70 लाख करोड़ बेटियों की शिक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं सरकार : नाथ का हमला, लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर भी घेराबांग्लादेश : पूर्बांचल प्लॉट घोटाले में हसीना को 5 साल की सजा, बहन रेहाना और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप भी दोषी कराररायसेन में बड़ा हादसा : बरेली-पिपरिया मार्ग पर बना नयागांव पुल अचानक ढहा, 10 ज्यादा घायल, MPRDC की भी बड़ी लापरवाही आई सामनेअनुपम खेर : दिग्गज अभिनेता ने क्रिएटिविटी का दिलचस्प नमूना किया पेश, सूर्य के साथ तस्वीर कर कही यह बात

शेयरों : भारतीय बाजार में हरियाली बरकरार, रुपए के आगे तोड़ तोड रहा अमेरिकी डाॅलर

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : Invalid Date

मुंबई। मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने से भारतीय बाजार बहार आ गई है। लगातार चैथे दिन यानि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी भारतीय बाजार में रौनक देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में जहां 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 229.22 अंकों की छलांग लगाकार 83,985.09 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी ने भी 73.5 अंकों की बढ़त के साथ 25,622.50 अंकों पर खुला। इतना ही नहीं, भारतीय रुपया भी अमेरिकी डाॅलर के मुबाबले 25 पैसे की बडी बढत लेकर 85.47 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स फायदे में रहीं। ऐसे ही बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ते नजर गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 12,594.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 68.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

आरबीआई का बैंकों को सुझाव

इस बीच आरबीआई की एक रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि सभी बैंकों को नीतिगत दर को तुरंत अमल में लाने के लिए अपनी उधार दरों में कमी करनी चाहिए, जिसे इस महीने की शुरुआत में 50 आधार अंकों से घटाया गया था। रिजर्व बैंक के जून बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख में जोर दिया गया कि वित्तीय स्थितियां दरों में कटौती को अमल में लाने के लिए अनुकूल बनी हुई हैं।

जेएसडब्ल्यू ने नौ हजार करोड़ में अक्जो नोबेल इंडिया का अधिग्रहण किया

जेएसडब्ल्यू पेंट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को अक्जो नोबेल इंडिया में लगभग 9,000 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसडब्ल्यू पेंट्स लिमिटेड ने आज अक्जो नोबेल एन.वी. और उसके सहयोगियों से अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड में 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निश्चित समझौते किए हैं। शेयर खरीद समझौते के तहत अधिकतम 8,986 करोड़ रुपये तक का विचारणीय मूल्य कुछ समापन समायोजनों के अधीन है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder