Latest News
भारतीय बाजार में रौनक बरकरार : शुरुआती कोरोबार में स्पीड से भागे सेंसेक्स-निफ्टी, इंफोसिस-टाटा कम्यूनिकेशन के शेयर ने भी पकड़ी रफ्तार
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 पर पहुंचा, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 66.3 अंक चढ़कर 25,608.10 पर पहुंचा। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.62 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में इंफोसिस और टाटा कम्यूनिकेशन के शेयर जोरदार तेजी पकड़े हुए नजर आए। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी गई।
बता दें कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की चाल शुरुआत से अंत तक सुस्त नजर आई थी, लेकिन बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 83,697 के मुकाबले मामूली बढ़त लेकर 83,790 पर खुला, लेकिन मिनटों में ही ये 200 अंकों से ज्यादा चढ़कर 83,935 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आने लगा। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी की भी चाल देखने को मिली और एनएसई निफ्टी ने अपने पिछले बंद 25,541.80 की तुलना में चढ़कर 25,588 पर कारोबार शुरू किया और फिर अचानक 25,608 तक उछल गया। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 90.83 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 83,697.29 पर बंद हुआ था। निफ्टी 24.75 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ था।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे। एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बीईएल और इटरनल टॉप लूजर्स रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 जुलाई को अपनी बिकवाली जारी रखी और 1,970.14 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने अपनी खरीद जारी रखी और उसी दिन 771.08 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में बैंकॉक, चीन, जापान, सोल और जकार्ता लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि केवल हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका में डाउ जोंस 400.17 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,494.94 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 6.90 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,198.05 पर बंद हुआ और नैस्डैक 166.85 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,202.89 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 67.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
Advertisement
Related Post