Latest News
मिडिल ईस्ट में लौटी शांति, भारतीय बाजार में आया बूम, : राकेट की स्पीड में भागे सेंसेक्स-निफ्टी, रुपया भी हुआ मजबूत
मुंबई। इजरायल-ईरान के बीच बीते 12 दिनों से जारी भीषण जंग मंगलवार को थम गई है। सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। उनके इस ऐलान के बाद भारतीय बाजार में बूम आ गया है। सेंसेक्स और निफ्टी राकेट की स्पीड से भागे। वहीं डाॅलर के मुकाबले रुपए में भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 930.7 अंक उछलकर 82,827.49 पर और निफ्टी 278.95 अंक बढ़कर 25,250.85 पर पहुंच गया। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पैसे बढ़कर 86.10 पर पहुंच गया। इससे पहले वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.87 प्रतिशत गिरकर 69.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसके अलावा क्रूड की कीमतें भी एकदम से धड़ाम हो गई हैं।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
30-सेंसेक्स फर्मों में से अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा फायदे में रहे। एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,874.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,591.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
विदेशों से मिले थे अच्छे संकेत
भारतीय शेयर बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही अमेरिका से एशिया तक के शेयर बाजारों से मिल रहे थे। बीते कारोबारी दिन यूएस स्टाक मार्केट ग्रीन जोन में क्लोज हुए थे. डाउ जोंस 374.96 अंक की तेजी के साथ, एसएंडपी 0.51 फीसदी की उछाल लेकर और छंेकंु 183.56 अंक चढ़कर बंद हुआ था. इसके अलावा मंगलवार को ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
विशेषज्ञों ने कहा कि इस्राइल और ईरान के बीच तनाव कम होने के साथ निवेशक अब आगामी वैश्विक घटनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं। निवेशकों के रडार पर एक अहम तिथि 9 जुलाई है, जो अमेरिकी टैरिफ निर्णयों से संबंधित समय सीमा है। यदि टैरिफ संबंधी चिंताएं टल जाती हैं या हल हो जाती हैं, तो बाजार में तेजी जारी रह सकती है।
एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल
अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी गई। जापान के निक्केई 225 में एक प्रतिशत से अधिक की उछाल आई, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 2.86 प्रतिशत की उछाल आई, जबकि ताइवान के भारित सूचकांक में 1.85 प्रतिशत की उछाल आई। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
Advertisement
Related Post