Latest News
पुरी रथ यात्रा : 40 लाख भक्तों को मुफ्त में भोजन कराएगा अदाणी ग्रुप, प्रयागराज महाकुंभ में कर चुका है ऐसी पहल
पुरी। अदाणी ग्रुप भारत के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन में से एक ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा में भी अपनी सेवाएं देगा। बता दें कि अदाणी गुप ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान लोगों को भोजन कराने की अपनी स्वयंसेवी पहल की थी। अब ग्रुप पुरी की रथा में भी ऐसी ही पहल करने जा रहा है। पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली नौ दिवसीय रथ यात्रा में देशभर से लाखों तीर्थयात्री शामिल होते हैं।
ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का मानना है कि ‘सेवा ही साधना है’ और इसी को ध्यान में रखते हुए अदाणी समूह 26 जून से आठ जुलाई तक रथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों दोनों का समर्थन करने के लिए व्यापक सेवा शुरू कर रहा हे। इस पहल के तहत करीब 40 लाख भोजन तथा पेय पदार्थ भक्तों और अधिकारियों को निशुल्क वितरित जाएंगे।
पुरी बीच पर लाइफगार्ड महासंघ के लाइफगार्ड के लिए समर्थन के लिए समुद्र तट की सफाई और आधिकारिक स्वयंसेवकों के लिए निशुल्क टी-शर्ट; नगरपालिका कर्मचारियों के लिए ‘फ्लोरोसेंट’ सुरक्षा बनियान और अधिकारियों तथा भक्तों को विभिन्न प्रकार की जैकेट, रेनकोट, टोपी और छाते भी दिए जाएंगे। अदाणी समूह, पुरी जिला प्रशासन, इस्कॉन और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के बीच सहयोग से इन सेवाओं को मुहैया कराया जाएगा।
Advertisement
Related Post