Latest News
भारतीय बाजार में नहीं थम रही बिकवाली : सेंसेक्स ने 138 अंकों का लगाया गोता, निफ्टी भी फिसला
नई दिल्ली। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 138 अंक फिसलकर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 24,900 के नीचे आकर बंद हुआ। इस बीच टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस से लेकर अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स तक के शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए।
कभी फिसला, तो कभी चढ़ा सेंसेक्स
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,583.30 की तुलना में गिरावट के साथ 81,314.62 के लेवल पर ओपन हुआ था और फिर कारोबार के दौरान 81,858.97 के लेवल तक उछला. हालांकि, ये तेजी आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान गिरावट में तब्दील हो गई और अंत में बीएसई सेंसेक्स 138.64 अंक की गिरावट के साथ 81,444.66 पर क्लोज हुआ।
बात एनएसई निफ्टी की करें, तो ये भी सेंसेक्स की तरह ही अपने पिछले बंद 24,853.40 की तुलना में फिसलकर 24,788.35 पर ओपन हुआ और फिर अचानक ये इंडेक्स भी तेज रफ्तार पकड़ते हुए 24,947.55 तक उछला, हालांकि मार्केट क्लोज होने पर ये 41.35 पॉइंट टूटकर 24,812.05 पर बंद हुआ।
टाटा-अडानी समेत ये शेयर टूटे
शेयर मार्केट में दिनभर के अप-डाउन के बाद अंत में सबसे ज्यादा टूटने वाले स्टॉक्स की बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर 1.79ः की गिरावट के साथ 3452.20 रुपये पर क्लोज हुआ। भरे ही बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ हो, लेकिन उथल-पुथल के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयर गदर मचाते हुए नजर आए। इनमें लार्जकैप कंपनियों में इंड सिंड बैंक का शेयर सबसे आगे रहा और ये 5.12 फीसदी की उछाल के साथ 850.60 रुपये पर क्लोज हुआ।
Advertisement
Related Post