Latest News
राजधानी के दो बड़े ड्रग तस्करों के अवैध कब्जों पर दौड़ा मोहन का बुलडोजर : 100 करोड़ आंकी गई कीमत, शारिक मछली की करतूत का भंडाफोड़ किया था लड़की
भोपाल। मप्र सरकार ने राजधानी भोपाल के दो बड़े ड्रग तस्करों पर बड़ा एक्शन लिया है। जिला प्रशासन ने बुधवार को ड्रग्स तस्कर शारिक मछली और उसके परिवार से जुड़े अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चला दिया है। प्रशासन ने अनंतपुरा कोकता इलाके अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान पर बुलडोजर चलाया है। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर पहुंची। इनकी मदद से अवैध निर्माण हटाया गया।
शारिक मछली और उसका परिवार करीब 100 करोड़ की बेसकमती संपत्ति पर कब्जा कर रखा था। पुलिस ने जिला प्रशासन से मछली परिवार की संपत्ति की जानकारी मांगी थी। रिपोर्ट में कई अवैध कब्जे मिलने पर प्रशासन ने पहले चिन्हित किया था। इसके बाद कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि रेप और ब्लैकमेलिंग केस में यासीन को क्राइम ब्रांच ने 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से एक ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी। पूछताछ के दौरान यासीन ने चाचा शाहवर का नाम बताया, शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम यासीन मछली से पूछताछ में जुटी हुई है।
लड़की ने पुलिस को बताई शारिक मछली की करतूत
ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली के चाचा शारिक मछली के खिलाफ भी एक युवती सामने आई। पीड़िता ने शारिक और उसके दो गुर्गों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, यौन शोषण और न्यूड वीडियो-फोटो वायरल के आरोप लगाए। शिकायत आनंद नगर चौकी में की गई थी। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद यासीन के मोबाइल में ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटता दिख रहा है। मोबाइल में युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो भी पाए गए। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाने का काम करते थे। सड़क के रास्ते नशे का सामान लाया जाता था। इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग्स पहुंचाई जाती थी।
इन ठिकानों पर हुई कार्रवाई
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
शारिक अहमद ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता
नहीं बचेगा कोई भी अपराधी: बोले भाजपा विधायक
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद जैसा घिनौना कृत्य कई अपराधी कर रहे हैं, इसलिए भाजपा सरकार ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जहां-जहां गुप्त सूचनाएं मिल रही हैं, वहां पर कार्रवाई कर रहे हैं। जहां बेटियां खुलकर सामने आ रही है, वहां तो इनके हाथ-पैर और घरौंदे तक तोड़ रहे हैं। विधायक ने कहा- लव जिहादियों का चुन-चुनकर ऐसा इलाज किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह का अपराध नहीं करेंगे। हिंदू बहन-बेटियों को बरगलाने के लिए जिहादी लोग टीका लगाते हैं, कलावा बांधते हैं। अगर बाप बदलने का शौक है तो क्लियर बदलकर आए। कोई भी अपराधी बचेगा नहीं।
अपराधियों के घर बुलडोजर भी चलेंगे और जेल भी जाएंगे
सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के मुखिया मोहन यादव की जीरो टॉलरेंस की नीति है। लव जिहाद, मछली आदि जिन लोगों ने अपराध किए हैं, उन पर बुलडोजर भी चलेंगे और जेल भी जाएंगे।
Advertisement
Related Post